संबंधित खबरें
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
India News (इंडिया न्यूज), Argentina: अर्जेंटीना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 23 साल के एक युवा लड़के ने 91 साल की महिला से शादी रचा ली। अजब-गजब की इस शादी को लेकर 23 साल के लड़के का कहना है कि उसकी चाची ही चाहती थी कि वह उससे ब्याह रचा ले। प्यार के इस कहनी में एक अलग मोड़ भी है। जिसके लिए लड़का अब कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।
अर्जेंटीना के इस लव स्टोरी के बारे में जानकर लोग दंग रह गए। यहां 23 साल के एक युवक ने अपनी ही 91 वर्षीय चाची से ब्याह रचा लिया। लेकिन अजीब-सी इस ‘लव स्टोरी’ में ट्विस्ट यह है कि 91 वर्षीय योलान्डा टोरेस अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं, 23 साल के मॉरिसियो ओसोला पेशे से वकील हैं। उन्होंने अब उनकी पेंशन पर दावा ठोका है।
23 साल के लड़के का कहना है कि उन दोनों ने साल 2015 के फरवरी में शादी कर ली थी। लेकिन एक साल बाद ही अप्रैल में योलान्डा की मौत हो गई। ऐसे में अब वो उनके पेंशन का हकदार है। हालांकि, प्रशासन ने उसकी अर्जी तब खारिज कर दी, जब पड़ोसियों ने कहा कि मॉरिसियो ने शादी की झूठी कहानी गढ़ी है।
मिरर के अनुसार, 2009 में मॉरिसियो के पैरेंट्स में अनबन के बाद तलाक हो गया। इसके बाद मॉरिसियो अपनी मां, बहन, दादी और चाची के साथ रहने लगे। वे अपनी चाची की मौत के बाद से यानी 2016 से ही पेंशन पर अपनी दावेदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
अधिकारियों ने इस शादी को लेकर जांच शुरू की तो उन्होंने नाते-रिश्तेदारों के अलावा उनके पड़ोसियों से भी पूछताछ की। कथित तौर पर पड़ोसियों का कहना था कि उन्हें इस अजीब शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ ने तो यह तक कहा कि मॉरिसियो ने सिर्फ पेंशन के पैसों के लिए यह झूठी कहानी सुनाई है। हालांकि, मॉरिसियो का कहना है कि वह पेंशन हासिल करके ही रहेंगे। इसे साबित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ही क्यों न जाना पड़े।
चाची करना चाहती थी शादी
मॉरिसियो की मानें, तो उनकी चाची ही चाहती थीं कि वे उनसे शादी कर लें। उन्होंने बताया कि ये उनकी चाची की आखिरी इच्छा थी। उन्होंने कहा, ‘वो मेरी लाइफ में बड़ा सहारा थीं। मैं उन्हें बहुत प्यार करता था. उनके जाने का गम मुझे ताउम्र रहेगा।’ उनका कहना है कि माता-पिता के अलग होने के बाद वे पढ़ाई छोड़ना चाहते थे। लेकिन योलान्डा ने ही उनकी लॉ की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।
यह भी पढें:
Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान
Salman Khan: Cristiano Ronaldo ने क्यों किया सलमान खान को इग्नोर? वजह जान रह जाएंगे हैरान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.