होम / विदेश / क्या है’ मौत का कैंप’ जिसमें अपनों को तलाश कर रहे सीरियाई लोग? असद के देश छोड़कर भागते ही दमिश्क की सुरंगों में लग गई भीड़

क्या है’ मौत का कैंप’ जिसमें अपनों को तलाश कर रहे सीरियाई लोग? असद के देश छोड़कर भागते ही दमिश्क की सुरंगों में लग गई भीड़

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : December 9, 2024, 9:22 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

क्या है’ मौत का कैंप’ जिसमें अपनों को तलाश कर रहे सीरियाई लोग? असद के देश छोड़कर भागते ही दमिश्क की सुरंगों में लग गई भीड़

Syria Viral Video(असद के देश छोड़ते ही दमिश्क की सुरंगों में क्या ढूंढ रहे लोग)

India News (इंडिया न्यूज), Syria Viral Video: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ते ही लोग खुशी से झूम उठे। उन्होंने पटाखे जलाए और फायरिंग करके अपनी खुशी का इजहार किया। लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जो दमिश्क की उन सुरंगों की ओर भागे, जहां उनके अपनों को कैद किया गया था। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग सुरंगों में उतरते, टॉर्च और मोबाइल जलाकर अपनों को खोजते देखे जा सकते हैं। कुछ लोग खंभों पर चढ़ते और दीवारें तोड़ते नजर आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनके अपनों को इन दीवारों के पीछे कैद किया गया होगा। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सुरंगें सीरिया की कुख्यात सैदनाया जेल की हैं। 

इस जेल में विद्रोहियों और उनके रिश्तेदारों को रखा जाता था

बशर अल-असद के शासन के दौरान इस जेल में विद्रोहियों और उनके रिश्तेदारों को रखा जाता था। जेल में कई सुरंगें बनाई गई थीं, जहां न तो रोशनी आ सकती है और न ही कोई दूसरा व्यक्ति। उन सुरंगों में कई लोग कैद थे। एक अन्य फुटेज में एक छोटा बच्चा अपनी मां के साथ बाहर निकलता हुआ देखा जा सकता है। जैसे ही असद भागे, विद्रोहियों ने इन सुरंगों को खोल दिया, जिससे ये महिलाएं भी बाहर आ गईं। तुर्की स्थित एसोसिएशन ऑफ डिटेनीज एंड द मिसिंग इन सैदनाया जेल द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में महिला कहती सुनाई दे रही है, ‘वह (असद) भाग गया है, डरो मत। अब हम सब सुरक्षित हैं। हम बाहर निकलेंगे।’ एएफपी ने भी इस वीडियो की पुष्टि की है। 

PM Modi ने 10वीं पास महिलाओं को दिया ये शानदार तोहफा, हर महीने मिलेगी भारी रकम, बस करना होगा ये काम…आ जाएंगे अच्छे दिन

सैदनाया जेल को कहा जाता है ‘मौत का कैंप’

इसमें कई सीरियाई इन सुरंगों की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, ताकि पता चल सके कि रिहा होने वालों में उनके रिश्तेदार भी हैं या नहीं। असद शासन के दौरान हजारों लोगों को ऐसी सुरंगों में रखकर प्रताड़ित किया गया और मार दिया गया। सैदनया जेल को ‘मौत का शिविर’ कहा जाता था। एक अनुमान के मुताबिक, 2011 से 2018 के बीच करीब 30 हजार कैदियों को इन सुरंगों में डालकर मार दिया गया। उन्हें न तो इलाज दिया गया और न ही खाना। इन सुरंगों से बाहर आने वाले कैदियों ने बताया कि 2018 से 2021 के बीच कम से कम 500 लोगों की हत्या की गई। उनके शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस जेल को ‘मानव वधशाला’ बताया है।

Bihar Assembly Elections:’बुर्का वोट’ की वजह से सदमे में आई JDU, चुनाव से पहले हो सकता कुछ बड़ा!

Tags:

Syria Viral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT