India News (इंडिया न्यूज), Attack on Pakistani: पाकिस्तान में ईरान का मिसाइल हमले के 12 दिन के बाद ही दोनों देशों में तनाव एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान से सटे ईरान के दक्षिण-पूर्व इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने बीते शनिवार को 9 लोगों को गोली से मारकर हत्या कर दिया। ईरान में पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने घटना की पुष्टि की है। यह पाकिस्तानी-ईरान के दक्षिणपूर्वी सीमावर्ती इलाके में काम करते थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का इसको लकेर कहना है कि इस मामले को लेकर वे ईरान प्रशासन के साथ संपर्क में हैं।
9 पाकिस्तानीयों की लोगों को गोली से मारकर हत्या
घटना को लेकर ईरान की न्यूज एजेंसी का कहना है कि, सारावन शहर में एक घर के अंदर 9 गैरईरानी लोगों की हत्या कर दी गई। किसी भी आधिकारिक मीडिया संस्थान ने अपने समाचार में गोलीबारी की सूचना नहीं दी है वहीं किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है। बलोच लोगों की वकालत करने वाले एक समूह ‘हलवाश’ ने ऑनलाइन तस्वीरों को शेयर किया है जो पीड़ितों के शवों की प्रतीत हो रही हैं। समूह ने कहा कि तीन लोग घायल हो गए। साथ ही यह भी बताया गया है कि वे पाकिस्तानी नागरिक थे। उसने चार लोगों की पहचान करते हुए कहा कि, सभी पीड़ित वाहनों का रखरखाव करने वाली एक दुकान में कर्मचारी थे।
पाकिस्तान ने भी किया था जवाबी हमला
ईरान के गृह मंत्री ने इतना ही कहा है कि मारे गए लोग विदेशी थे। वहीं, ईरान में पाकिस्तानी राजदूत ने कहा, 9 पाकिस्तानियों की हत्या का बेहद दुख है। यह एक काफी बड़ा झटका है। दूतावास परिवार के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में ईरान से भी मदद की उम्मीद है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने कथित तौर पर आतंकवादीयों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए उसी क्षेत्र में जवाबी हमले किया था, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए थे। यह हमले मंगलवार को पाकिस्तानी धरती पर ईरान के हमले के बाद हुए, जिसमें दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में दो बच्चों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़े-
- Jaipur Forts: जयपुर घूमने का बना रहें हैं प्लान, तो इन 3 ऐतिहासिक किलों का जरूर करें दीदार
- Ram Halwa Recipe: रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रसाद में बने राम हलवे को आप भी इस आसान विधि से कर सकते हैं ट्राई, जाने…