संबंधित खबरें
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी और मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 72 रन से हरा दिया। आपको बता दें, इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में जोश हेजलवुड टीम के कंधों पर टीम की कमान थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए। वहीँ 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 208 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा ने 4-4 विकेट झटके।
That is a SEED from Starc!#AUSvENG | #PlayOfTheDay | #Dettol pic.twitter.com/XISUPw34Pm
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 19, 2022
Steve Smith Intl Career So Far
Matches: 288
Inns: 328
Runs: 14000
Average: 49.46
50s/100s: 68/40Only the 9th Australian to 14K Intl runs & Smudge is the quickest ever to 14K – remarkable considering he started his career as bowling allrounder 💯 True legend @stevesmith49 🐐❤️ pic.twitter.com/11FNCvqgkA
— 𝐒𝐈𝐕𝐘 🇺🇸🇮🇳 (@Sivy_KW578) November 19, 2022
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिआई कैप्टन जोश हेजलवुड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालाँकि टीम की शुरुआत खराब रही और डेविड वार्नर के साथ ट्रेविस हेड भी 50 के भीतर पवेलियन लौट गए। ज्ञात हो, इस मैच में वार्नर ने 16 रन बनाए वहीँ हेड 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ मार्नस लाबुसेन ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन 58 के स्कोर पर लाबुशेल आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर को स्टीव स्मिथ ने संभाल कर रखा। 44वें ओवर में स्मिथ 94 रन बनाकर आउट हुए तो मिचेल मार्श ने अपना अर्धशतक जड़ा। स्मिथ और मार्श की दमदार पारी की बदलत ऑस्ट्रेलिया ने टोटल 280 रन बनाए।
What a ball by Mitchell Starc. pic.twitter.com/B7ZimEfBsS
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2022
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए औसत स्कोर 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में स्टार्क ने जेशन रॉय और डेविड मलान को पवेलियन भेज दिया। मैच में एक समय ऐसा रहा जब 34 के स्कोर पर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिसके बाद जेम्स विंस और सैम विलिंग्स ने पारी संभाली और टीम को 150 के स्कोर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। इंग्लैंड के लिए फिर कहर बनकर आए जम्पा ने 170 रन के स्कोर से पहले दोनों बल्लेबाजों को हेजलवुड और जम्पा ने आउट कर दिया। इसके बाद तो मनो इग्लैंड टीम में पतझड़ का मौसम आए गया लगातार विकेट गिरते रहे और 208 के स्कोर पर पूरी इंग्लिश टीम सिमट गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.