होम / विदेश / पाकिस्तान के लिए जान देने वाले सैनिकों को नसीब हुई ऐसी गंदी मौत, खुद का वतन ही नहीं पहचान रहा? दोहराया कारगिल वाला कांड

पाकिस्तान के लिए जान देने वाले सैनिकों को नसीब हुई ऐसी गंदी मौत, खुद का वतन ही नहीं पहचान रहा? दोहराया कारगिल वाला कांड

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 6, 2025, 3:15 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के लिए जान देने वाले सैनिकों को नसीब हुई ऐसी गंदी मौत, खुद का वतन ही नहीं पहचान रहा? दोहराया कारगिल वाला कांड

BLA Turbat Attack : बीएलए तुर्बत हमला

India News (इंडिया न्यूज), BLA Attack Pakistan Army : पाकिस्तानी में सेना पर लगातार हमले जारी हैं। शनिवार को बलूचिस्तान के तुर्बत में भी सेना के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में 47 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। इस हमले के पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के मजीद ब्रिगेड का हाथ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के काफीले पर ये हमला तुर्बत शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर बेहमान क्षेत्र में शाम 5:45 बजे (स्थानीय समय) हुआ।

इस हमले में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। हमले को लेकर बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बताया है कि हमला 13 वाहनों के काफिले पर किया गया, जिसमें पांच बसें और सात सैन्य वाहन शामिल थे।

जीयंद बलूच ने आगे कहा कि इस काफिले में एफसी के विभिन्न विंग्स के कर्मी और एक सेवानिवृत्त सेना कप्तान भी शामिल थे, जो अब पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे। बीएलए की तरफ से दावा किया गया है कि इस भयानक हमले में एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गई, जबकि अन्य बसें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं और एक सैन्य वाहन विस्फोट में नष्ट हो गया। बीएलए ने इस बात की भी जानकारी दी है कि यह हमला उनकी खुफिया जानकारी ज़ीराब की मदद से किया गया था।

इजरायल-गाजा युद्ध में कूदा ड्रैगन, खामेनई के खास दूत ने Jinping के साथ की सीक्रेट मीटिंग, अब मिडिल ईस्ट में मचेगी असली तबाही!

बीएलए ने लोगों को दी धमकी

जानकारी के मुताबिक बीएलए ने कहा कि इस हमले की सफलता उसकी खुफिया जानकारी और आत्मघाती हमलावरों के बलिदान को दर्शाती है। बीएलए ने कहा है कि हमला पाकिस्तान को यह संदेश देता है कि बलूचिस्तान की जमीन कभी भी कब्जे वाले राज्य के लिए सुरक्षित नहीं होगी। इसके अलावा परिवहन मालिकों को चेतावनी दी कि वे कब्जे वाली सेना के लिए वाहनों की सुविधा न दें और अगर ऐसा किया तो वे उन वाहनों को जलाने की धमकी दी।

वहीं पाकिस्तान सरकार की तरफ से बताया गया है कि तुर्बत में हुए हमले में 11 लोग मारे गए हैं। जबकि बीएलए ने दावा किया है कि उसके हमले में 47 लोग मारे गए हैं। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर बलूच लोगों को प्रताड़ित करने और कई लोगों को जबरन गायब करने का आरोप भी लगाया है।

इस देश के प्रधानमंत्री बन गए Meme मैटेरियल, करियर पर दाग…गंदी बेइज्जती, भारत से पंगा लेने की ऐसी सजा?

Tags:

BLA Turbat Attack

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT