ADVERTISEMENT
होम / विदेश / 'चुप बैठी रहो'… सीधे-सादे दिखने वाले मोहम्मद Yunus के बदले तेवर, भारत में छुपकर बैठीं Sheikh Hasina को गंदा सुना डाला

'चुप बैठी रहो'… सीधे-सादे दिखने वाले मोहम्मद Yunus के बदले तेवर, भारत में छुपकर बैठीं Sheikh Hasina को गंदा सुना डाला

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : September 5, 2024, 4:29 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'चुप बैठी रहो'… सीधे-सादे दिखने वाले मोहम्मद Yunus के बदले तेवर, भारत में छुपकर बैठीं Sheikh Hasina को गंदा सुना डाला

Yunus and Sheikh Hasina

India News (इंडिया न्यूज), Yunus Send Message To Sheikh Hasina In India: बांग्लादेश में हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं। देश में अव्यवस्था संभल नहीं रही है लेकिन अभी भी वहां के आलाकमान शेख हसीना (Sheikh Hasina) के नाम की माला जप रहे हैं। कई कट्टरपंथी नेता शेख हसीना को वापस भेजने की डिमांड कर चुके हैं और भारत को ‘रिश्ते खराब होने’ की धमकी भी दे चुके हैं। वहीं, अब वहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने कुछ ऐसा मैसेज भेजा है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। अभी तक भारत के अच्छे रिश्ते मेनटेन करके चल रहे यूनुस ने अचानक तेवर बदल लिए हैं।

Sheikh Hasina को चुप रहना होगा

यूनुस ने हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि जब तक बांग्लादेश सरकार शेख हसीना को वापस नहीं बुला रही है तब तक हसीना को चुप बैठे रहना होगा। यूनुस का कहना है कि वो भारत में बैठकर जिस तरह से राजनीतिक टिप्पणी कर रही हैं, वो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक बांग्लादेश, भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की अपील नहीं कर रहा है, शेख हसीना को चुप ही रहना चाहिए। ताकि दोनों देशों के रिश्ते असहज ना हों।

Singapore में हिंदुओं का जलवा! मुसलमानों को पीछे छोड़ सनातनियों ने किया ये बड़ा काम

‘तो हम इग्नोर कर देते’

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया का मानना है कि भारत में कोई भी शेख हसीना के रुख से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘वो भारत में बेवजह कुछ भी बोलती दिखाई दे रही हैं, जिससे समस्याएं पैदा हो रही हैं। अगर वो चुप रहतीं तो हम भी इग्नोर कर देते लेकिन वो भारत में बैठकर लगातार निर्देश दिए जा रही हैं’।

दुनिया के सबसे खूंखार लीडर Putin भारत के आगे हैं नतमस्तक? जिस पर सबकुछ लुटा दिया PM Modi के कहने पर छोड़ी वो जिद!

यूनुस ने साफ किया कि ‘भारत के साथ रिश्ते हमारे लिए बेहद अहम हैं लेकिन दिल्ली को ये सोच छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए कि अवामी लीग को छोड़कर बाकी अन्य राजनीतिक दल इस्लामिक हैं और ये देश शेख हसीना के बिना अफगानिस्तान जैसा हो जाएगा’।

Tags:

BangladeshBangladesh crisisindia bangladeshindianewsMohammad YunusSheikh Hasinasheikh hasina in india

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT