ADVERTISEMENT
होम / विदेश / निकल गई शेख हसीना की अकड़? ट्रंप के आते ही उछल पड़ी थीं, अब यूनुस ने क्र दिया बड़ा खेल

निकल गई शेख हसीना की अकड़? ट्रंप के आते ही उछल पड़ी थीं, अब यूनुस ने क्र दिया बड़ा खेल

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : November 10, 2024, 7:53 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

निकल गई शेख हसीना की अकड़? ट्रंप के आते ही उछल पड़ी थीं, अब यूनुस ने क्र दिया बड़ा खेल

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में शेख हसीना को फिर मिला दर्द!

India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में 5 अगस्त को हुए तख्तापलट की आग अभी भी बुझती हुई नजर नहीं आ रही है। उस समय बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भागना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने भारत में शरण लिया था। वहीं अब करीब तीन महीने बाद, आवामी लीग ने रविवार (10 नवंबर) को ढाका में विरोध रैली का आह्वान किया है। हालांकि, मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने आवामी लीग को विरोध प्रदर्शन करने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है।

आवामी लीग को नहीं मिली अनुमति

यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अपने मौजूदा स्वरूप में आवामी लीग एक फासीवादी पार्टी है। इस फासीवादी पार्टी को बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।आलम ने आगे कहा कि जो लोग रैलियां, सभाएं या जुलूस निकालने की कोशिश करेंगे, उन्हें कानून लागू करने वाली एजेंसियों की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरिम सरकार देश में किसी भी तरह की हिंसा या कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी।

दुनिया के ये दो ताकतवर सनकी नेता बन गए दोस्त, खबर सुनते ही ट्रंप-जेलेंस्की और नेतन्याहू के छूटे पसीने, अब क्या करेंगे NATO देश?

पिछले महीने छात्र विंग पर लगाया था बैन

बता दें कि, बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार द्वारा पिछले महीने अवामी लीग की छात्र शाखा, छात्र लीग पर प्रतिबंध लगाया गया था। वहीं पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारा विरोध देश के लोगों के अधिकारों को छीनने, कट्टरपंथी ताकतों के उदय और आम लोगों के जीवन को बाधित करने की साजिश के खिलाफ है। हम आप सभी से अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस मौजूदा शासन के कुशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह करते हैं।

चुनाव जीतते ही Trump को आया व्हाइट हाउस से बुलावा, जानें इस तारीख को क्यों राष्ट्रपति बिडेन से मिलेंगे ट्रंप?

Tags:

Awami LeagueBangladeshBangladesh crisisBangladesh interim governmentIndia newsindianewslatest india newsMuhammad YunusNewsindiaSheikh Hasinatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT