Bangladesh Sheikh Hasina News: बांग्लादेश (Bangladesh) में काफी समय से तनाव चल रहा है. यहां 17 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को मौत की सजा सुनाई गई है. जिसके बाद से देश के हालात एक बार फिर बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. फैसले के बाद से बांग्लादेशियों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
शेख हसीना को सजा-ए-मौत
दरअसल, इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-1 ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पिछले साल बांग्लादेश में हुए छात्र आंदोलन (Bangladesh Hinsa) पर हिंसक दमन के अपराध मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. जिसके बाद पूरे देश में हिंसा का माहौल देखने को मिल रहा है. शेख हसीना के खिलाफ फैसला आते ही एक बार फिर लोगों ने उनके पुश्तैनी घर पर जाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी है. यहां तक कि ग्रेनेड और बम फेंके जाने की भी खबर सामने आई है. साथ ही 2 लोगों की मौत की सजा सुनाई गई है.
शेख हसीना के पुश्तैनी घर पर हमला
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, धनमंडी-32 इलाके में ढाका कॉलेज के छात्रों का एक समूह तो बुलडोजर लेकर वहां पहुंच गया है. यह घर शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान का पुश्तैनी घर है. हालांकि, सुरक्षा बलों ने पहले ही इस रास्ते पर नाकबंदी कर दी थी. जब भीड़ ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए सेना को तैनात किया गया.
फिर हिंसा में जल रहा बांग्लादेश
बता दें कि, शेख हसीना का यह घर पिछले साल हुई हिंसा को देखते हुए जला दिया गया था. फैसला आने के बाद यहां पर करीब 300 प्रदर्शनकारी फिर जुट गए और सड़कों पर खूब टायर जलाए गए. वहीं दूसरी तरफ ट्राइब्यूनल के बाहर पीड़ित परिवारों ने इस फैसला का खूब स्वागत किया. लोगों ने अदालत के परिसर में ही प्राथना करना शुरु कर दिया. कई अन्य शहरों में भी बम धमाके की खबर सामने आई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, वाहनों में आग लगाई गई और बम में फोड़े गए.