ADVERTISEMENT
होम / विदेश / बांग्लादेश में आई भारी कंगाली, ट्रेनों को पटरियों पर छोड़कर भागे ड्राइवर, शेख हसीना का ये फैसला बन गया यूनुस के लिए सिरदर्द

बांग्लादेश में आई भारी कंगाली, ट्रेनों को पटरियों पर छोड़कर भागे ड्राइवर, शेख हसीना का ये फैसला बन गया यूनुस के लिए सिरदर्द

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 30, 2025, 10:32 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बांग्लादेश में आई भारी कंगाली, ट्रेनों को पटरियों पर छोड़कर भागे ड्राइवर, शेख हसीना का ये फैसला बन गया यूनुस के लिए सिरदर्द

Bangladesh Railway Strike : बांग्लादेश रेलवे हड़ताल

India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Railway Strike : बांग्लादेश में जब से यूनुस सरकार आई तब से वहां पर कुछ भी सही नहीं हो रहा है। यूनुस सरकार की शह पर इस्लामिक कट्टरता तेजी से बड़ रही है। इसके अलावा देश में छात्रों का प्रदर्शन एक बाक फिर से उग्र होते हुए दिख रहा है। अब यूनुस सरकार के लिए नई परेशानी आकर खड़ी हो गई है। असल में बांग्लादेश में रेलवे की सेवा ठप हो गई है। वहां पर मंगलवार को ट्रेन ड्राइवर और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बांग्लादेश के द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद विशेष भत्ते और अन्य लाभों की मांग कर रहे हैं। हड़ताल के बाद देशभर में ट्रेनें जहां थीं वहीं खड़ी हो गईं।

सोमवार को रेलवे अधिकारियों और ड्राइवर संघ के नेताओं के बीच बैठक हुई थी, जिसमें कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला। बैठक के बाद, बांग्लादेश रेलवे के प्रतिनिधि अतिरिक्त महानिदेशक अहमद महबूब चौधरी ने द डेली स्टार को बताया कि संघ के नेता अपनी मांगों पर अड़े हुए थे और बैठक को बीच में ही छोड़ दिया।

निज्जर हत्या मामले में भारत का नहीं है कोई हाथ, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, खुल गया Trudeau का काला चिट्ठा

शेख हसीना ने बंद कर दी थी पेंशन

बता दें कि नवंबर 2021 में शेख हसीना सरकार वाली अवामी लीग सरकार ने अतिरिक्त काम के लिए पेंशन लाभ देना बंद कर दिया था। इसके बाद अप्रैल 2022 में हड़ताल होने का बाद रेलवे मंत्रालय ने हस्तक्षेप किया और लाभ जारी रखने का निर्णय लिया। इसके बाद भी कर्मचारी नवंबर 2021 के आदेश को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं 2022 में नियुक्त नए सहायक लोकोमास्टरों को यह लाभ नहीं मिला है। उनके नियुक्ति पत्र में कहा गया था कि उन्हें सेवा के दौरान या सेवानिवृत्ति के बाद अतिरिक्त वेतन नहीं मिलेगा।

मैनपावर की कमी से झूझ रहा बांग्लादेश का रेलवे

बांग्लादेश में हर दिन 350 से अधिक यात्री ट्रेनें चलती हैं, जिसमें 100 से अधिक इंटरसिटी ट्रेनें और 30 से अधिक मालगाड़ियां शामिल हैं। मैनपावर की कमी की वजह से , ट्रेन ड्राइवर और उनके सहायक (लोकोमास्टर, सहायक लोकोमास्टर), गार्ड और यात्रा टिकट चेकर अपनी शिफ्ट से अधिक घंटे काम करते हैं। हालांकि उन्हें अतिरिक्त काम के लिए भुगतान किया जाता है, 2021 तक उन्हें ओवरटाइम के आधार पर पेंशन लाभ मिलता था।

Syria New Interim President:सीरिया को मिला नया राष्ट्रपति, जिसने उखाड़ फेंकी असद की सत्ता वहीं संभालेगा अब गद्दी

Tags:

Bangladesh latest newsBangladesh Railway StrikeMohammad YunusSheikh Hasina

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT