संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे ताकतवर देश में चीन को लगा बड़ा झटका, टिकटॉक लग सकता बैन
जिस जमीन के टुकड़े ने इंसानों को बनाया हैवान, लील गई 46788 लोगों की जान, युद्धविराम के बाद कौन करेगा उसपे राज?
रूस और यूक्रेन जंग के भेट चढ़ रहे हैं भारतीय, विदेश मंत्रालय ने किया हैरान करने वाला खुलासा, सुन दंग रह गए लोग
नेतन्याहू की हुई हार! मुसलमानों के आगे क्यों झुक गए इजरायल के पीएम?अपने ही मंत्रियों ने दे डाली धमकी
China को मिला कर्मों को फल, Xi Jinping को जनता ने दिया ऐसा श्राप, अचानक दुनिया भर में क्यों हुई थू-थू?
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के बीच कहां है भारत? सुनकर कांप जाएगा यूरोप, फूट-फूटकर रोएगा पाकिस्तान
India News (इंडिया न्यूज),Syria:सीरिया में 50 साल से अधिक समय से चल रहे असद परिवार के शासन का अंत हो चुका है। बशर अल-असद इस समय रुस मेंं अपने परिवार के साथ राजनितिक शरण लिए हैं। इसी बीच एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जान हर कोई हैरान है। बता दें रूस ने सीरिया में बशर अल-असद की जो मदद की उसके लिए असद सरकार ने मोटी रकम भी चुकाई।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, असद सरकार ने गृहयुद्ध के दौरान 2018 से 2019 के बीच मॉस्को को करीब 250 मिलियन डॉलर (करीब 2120 करोड़ रुपये) नकद ट्रांसफर किए। इस रकम को ट्रांसफर करने के लिए डॉलर और यूरो का इस्तेमाल किया गया, जबकि इस दौरान सीरिया खुद विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहा था।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिकॉर्ड बताते हैं कि सीरियाई सेंट्रल बैंक ने फ्लाइट के जरिए मॉस्को के वानुकोवो एयरपोर्ट तक दो टन नकदी पहुंचाने में मदद की थी। यह नकद राशि रूस के रूसी वित्तीय निगम बैंक (आरएफके) में जमा की गई थी, जो सरकारी हथियार निर्यात कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट द्वारा नियंत्रित एक ऋण देने वाला बैंक है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह नकद हस्तांतरण ऐसे समय में किया गया, जब सीरिया में बशर अल-असद की सरकार पूरी तरह से रूसी सैन्य सहायता पर निर्भर थी।
रिकॉर्ड देखने के बाद फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया है कि असद सरकार ने रूस को नकदी लेकर कई उड़ानें भेजी हैं। उदाहरण के लिए, 13 मई 2019 को एक विमान 10 मिलियन डॉलर (करीब 85 करोड़ रुपये) नकद लेकर मॉस्को पहुंचा।
फरवरी 2019 में सीरियाई सेंट्रल बैंक ने विमान के ज़रिए 20 मिलियन यूरो (करीब 178 करोड़ रुपये) मॉस्को भेजे थे। मार्च 2018 से सितंबर 2019 के बीच 21 उड़ानों के ज़रिए कुल 250 मिलियन डॉलर (करीब 2120 करोड़ रुपये) भेजे गए हैं। हालांकि, इस लेन-देन से पहले सीरिया ने 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध के दौरान कभी भी रूस को नकदी नहीं भेजी थी।
फाइनेंशियल टाइम्स को मिले कुछ रूसी दस्तावेजों के अनुसार, इस दौरान सीरिया से रूस को लगातार निर्यात हुआ है। इसमें शिपमेंट के ज़रिए कुछ गुप्त दस्तावेज़, सीरिया की सरकारी प्रिंटिंग कंपनी गोज़नक द्वारा छापे गए नए सीरियाई बैंक नोट और सीरियाई सेना के लिए सैन्य घटकों के प्रतिस्थापन से जुड़ी खेप शामिल हैं।
MP Crime News: जादू टोने के शक में बुआ सास की कर दी हत्या, बिजुरी पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.