संबंधित खबरें
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान जारी है। अब तक के सर्वे से स्पष्ट हो रहा है कि, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवर कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। इन सबके बीच अलग-अलग तरह की भविष्यवाणी भी सामने आ रही है। अयोध्या के साधु-संतों और काशी के ज्योतिषि ने अपनी-अपनी भविष्यवाणियां की है। अयोध्या के साधु संतों के हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप और काशी के ज्योतिषि के अनुसार कमला हैरिस की जीत हो रही है। इसके अलावा एक वायरल दरियाई घोड़े की भविष्यवाणी सामने आई है। अमेरिकी चुनाव का विजेता कौन होगा, कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप, इसकी भविष्यवाणी थाईलैंड के एक छोटे दरियाई घोड़े मू डेंग ने की है।
अमेरिकी चुनाव 2024 से पहले दरियाई घोड़े मू डेंग की भविष्यवाणी डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर में दरियाई घोड़े ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना विजेता चुना है। दरअसल वायरल वीडियो में इंटरनेट सेंसेशन बेबी मू डेंग को खाना देकर पानी से बाहर निकाला गया। बेबी दरियाई घोड़े यानी छोटे दरियाई घोड़े को दो तरबूज दिए जाते हैं, जिन पर उम्मीदवारों के नाम लिखे होते हैं। वह सीधे तरबूज के छिलके से बनी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के नाम वाली तरबूज की टोकरी के पास जाती है और उसे बड़े चाव से खाती है। यह वीडियो थाईलैंड के सी राचा में खाओ खेउ ओपन जू में रिकॉर्ड किया गया है।
Moo Deng, famous baby hippo, predicts Donald Trump will win the election. pic.twitter.com/UqUnRhU0Nr
— The Rabbit Hole (@TheRabbitHole84) November 4, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ सट्टा बाजार में ही नहीं बल्कि चुनाव सर्वेक्षणों और एग्जिट पोल में भी आगे चल रहे हैं। एटलसइंटेल के ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ज्यादातर भविष्यवाणियों में आगे चल रहे हैं। वे सभी सात स्विंग राज्यों में आगे चल रहे हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक, करीब 49 फीसदी लोगों ने कहा कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट देंगे।
बेबी हिप्पोपोटामस यानी मू डेंग का जन्म जुलाई 2024 में हुआ था। वे एक सेलिब्रिटी हिप्पोपोटामस और इंटरनेट सेंसेशन हैं। वे अपनी शरारती हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने मूनवॉक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जो अमेरिकी गायक-डांसर माइकल जैक्सन के डांस मूव की याद दिलाता है। ‘मू डेंग’ नाम का मतलब थाई भाषा में ‘कूदता हुआ सुअर’ होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.