संबंधित खबरें
ट्रंप को मिला धोखा! इस अमेरिकी हसीना को बनाया अटॉर्नी जनरल, जानिए क्यों मैट गेट्ज ने वापस लिया अपना नाम
फिर बेनकाब हुआ कनाडा! भारत के सख्त कदम के बाद ट्रूडो को आई अकल, PM मोदी पर लगाए इस विवादित आरोप से पलटा
'राम भजन' में मग्न हुए भारतीय प्रधानमंत्री, PM मोदी का मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल, भारत-गुयाना के रिश्तों में बड़ा मोड़
नेतन्याहू को किसने बना दिया इंटरनेशनल 'हैवान'? गुस्से से लाल हुई ताकतवर नेता की आंखे, दिया ऐसा जवाब की कांप गए मुस्लिम दुश्मन
इधर भस्मासुर बने ट्रुडो, उधर खाने को तरस रहे देश के लोग, बच्चों का हाल देख कर दुनिया के सबसे ख़राब प्राइम मिनिस्टर बनेंगे ख़ालिस्तानी प्रेमी!
भारत-रूस की दोस्ती छुएगी आसमान, पुतिन के गुरु ने किया ऐसा ऐलान, सनातनियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी हुए गदगद!
India News (इंडिया न्यूज), Benazir Bhutto Private Life: पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उनकी राजनीतिक नहीं निजी जिंदगी चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, बेनजीर भुट्टो पर एक नई किताब प्रकाशित हुई है। इस किताब में दावा किया गया है कि बेनजीर भुट्टो के कई पुरुषों के साथ अवैध संबंध थे और वह विदेश में सेक्स पार्टियों में शामिल होती थीं। वहीं इसे पढ़ने के बाद लोग इस बात पर भरोसा करने में हिकचिका रहे हैं।
गौरतलब है कि भुट्टो परिवार की सदस्य और जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी बेनजीर ने महज 35 साल की उम्र में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड से पढ़ने वाली बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की काफी लोकप्रिय नेता थीं। भुट्टो ने भले ही अच्छा शासन किया हो, लेकिन उनका निजी जीवन काफी विवादों से घिरा रहा। दरअसल, रोशन मिर्जा के द्वारा लिखीं गई किताब ‘इंडीसेंट कॉरेस्पोंडेंस: द सीक्रेट सेक्स लाइफ ऑफ बेनजीर भुट्टो’ में बेनजीर भुट्टो की अश्लीलता और निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
भारत को इस ताकतवर दोस्त ने दिया धोखा? चीन के साथ मिलकर रच रहा ये साजिश, इन दो देशों को कर देगा तबाह
इस किताब में दावा किया गया है कि बेनजीर के कई पुरुषों से अवैध संबंध थे। बताया जाता है कि भुट्टो ने अपनी आधी उम्र के एक मोरक्को के गो-गो लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इस मोरक्को के लड़के ने भी इस बात को स्वीकार किया है। उसने खुद कहा है कि उसके बेनजीर के साथ शारीरिक संबंध थे। साथ ही इस किताब में इसका भी जिक्र है। कहा जाता है कि बेनजीर के पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से भी संबंध थे। बताया जाता है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान इमरान खान और बेनजीर भुट्टो के बीच शारीरिक संबंध थे। हालांकि, इस बात का जिक्र लेखक क्रिस्टोफर सैंडफोर्ड ने अपनी किताब में किया है। दोनों को कई बार सार्वजनिक तौर पर साथ देखा गया।
मां ने पकड़ा ममता बनर्जी का झूठ, बताया किसका गला घोंटना चाहती हैं बंगाल की सीएम
दरअसल, छोटे लड़के के साथ संबंध रखने के अलावा बेनजीर भुट्टो को पार्टी करना भी पसंद था। वह सेक्स पार्टियों में भी हिस्सा लेती थीं। ‘इंडीसेंट कॉरेस्पोंडेंस: द सीक्रेट सेक्स लाइफ ऑफ बेनजीर भुट्टो’ नामक पुस्तक में दावा किया गया है कि बेनजीर अमेरिका में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत शेरी रहमान के साथ मिलकर सेक्स पार्टियों का आयोजन करती थीं। वहीं 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी के लियाकत नेशनल बाग में भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। वह 1988 से 1990 और 1993 से 1996 तक पाकिस्तान की 11वीं और 13वीं प्रधानमंत्री रहीं। 1987 में भुट्टो ने आसिफ अली जरदारी से शादी की।
इजरायल को अब भारत भेजेगा ये हथियार, सुप्रीम कोर्ट ने रोक की याचिका पर कह दी ये बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.