India News ( इंडिया न्यूज़ ) Indian student found in London river: ब्रिटेन में पिछले महीने लापता हुआ भारतीय छात्र लंदन की टेम्स नदी में मृत पाया गया।नदी से शव बरामद होने के बाद मृतक की पहचान मितकुमार पटेल के रूप में हुई। इसी साल सितंबर में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन गया मितकुमार बीते 17 नवंबर को लापता हुआ। वहीं मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 21 नवंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी घाट क्षेत्र के पास टेम्स नदी में भारतीय छात्र का शव बरामद किया। जांच के बाद पैरामेडिक्स ने मितकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने कहा, मौत को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है।

रिश्तेदारों ने शुरू किया धन संचय अभियान

भारतीय छात्र की मौत के बाद लंदन में रहने वाले रिश्तेदारों ने धन संचय अभियान शुरू किया। वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता था। मितकुमार के परिवार की मदद के लिए लंदन में रहने वाले रिश्तेदारों ने धन जुटाने और उनके शव को भारत भेजने का फैसला लिया। लंदन में जुटाया गया फंड भारत में मितकुमार के परिवार को ट्रांसफर किया जाएगा।

लापता होने की दी सूचना

जब भारतीय छात्र रोजाना की सैर से लंदन में अपने घर नहीं लौटा, तो उनके रिश्तेदारों को चिंता हुई और उन्होंने उनके लापता होने की सूचना दी। इसके बाद पता चला कि वह अपनी चाबियों का सेट पीछे छोड़ गया है।

ये भी पढ़ें –

Furiosa-A Mad Max Saga Trailer: नेटिज़न्स अन्या टेलर-जॉय और क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म को लेकर हैं काफी उत्साहित, कही ये बात

Ileana D’Cruz: फिल्मों को छोड़ फैमिली संग अमेरिका शिफ्ट होंगी इलियाना डिक्रूज, इस वजह से लिया फैसला!

Gayatri Pandit Passed Away: गायत्री पंडित का 69 साल की उम्र में निधन, कैंसर से पीड़ित थी Raaj Kumar की विधवा

Furiosa-A Mad Max Saga Trailer: नेटिज़न्स अन्या टेलर-जॉय और क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म को लेकर हैं काफी उत्साहित, कही ये बात