संबंधित खबरें
जान बचाने वाली इस चीज ने आसमान में मचाई तबाही, मंजर देख कांप गए लोग..वीडियो हुआ वायरल
एक द्वीप के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश से भिड़ गया चीन, दे डाली धमकी…, क्या होने वाला है कुछ बड़ा ?
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
India News (इंडिया न्यूज), Brian Niccol: आपने बड़ी कंपनियों के सीईओ को करोड़ों में सैलरी मिलते हुए सुना होगा। लेकिन दुनिया के मशहूर कॉफी आउटलेट ब्रांड स्टारबक्स ने एक कदम आगे बढ़कर अपने नए सीईओ को कई तरह की सुविधाएं और लाभ दिए हैं। दरअसल, कंपनी के नए सीईओ ब्रायन निकोल के ऑफर लेटर का हवाला देते हुए खबर है कि कंपनी उन्हें सिएटल स्थित अपने हेड ऑफिस से कैलिफोर्निया स्थित उनके घर तक लाने के लिए प्राइवेट जेट भेजेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कंपनी की साल 2023 की हाइब्रिड पॉलिसी के तहत किया गया है, हफ्ते में तीन दिन कंपनी अपने सीईओ को लेने के लिए जेट भेजेगी। बता दें कि कंपनी के हेड ऑफिस से सीईओ के घर की दूरी करीब 1600 किलोमीटर है। निकोल अगले महीने से स्टारबक्स से जुड़ने जा रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब निकोल अपनी कंपनी या काम को लेकर चर्चा में आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय निकोल की सालाना सैलरी करीब 14 करोड़ रुपये है। इसके अलावा निकोल हर साल 60 करोड़ रुपये का कैश बोनस पाने की हकदार हैं, यह बोनस उनके प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सबके अलावा वह कंपनी की 1 अरब 92 करोड़ रुपये तक की सालाना इक्विटी हासिल कर सकती हैं। आपको बता दें कि 2018 में जब निकोल चिपोटल की सीईओ थीं, तब कंपनी का हेड ऑफिस कोलोराडो में था, लेकिन निकोल की मांग पर कंपनी ने उनके जॉइन करने के 3 महीने बाद ही अपना हेडक्वार्टर उनके घर के पास कैलिफोर्निया में शिफ्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, निकोल फिलहाल चिपोटल की सीईओ हैं, बताया जा रहा है कि वह 9 सितंबर को स्टारबक्स में सीईओ का पद संभालेंगी। तब तक सीएफओ रेचल रग्गेरी कंपनी की अंतरिम सीईओ के तौर पर काम करती रहेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स के सीईओ थे। उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी की चीनी और अमेरिकी बाजारों में बिक्री में काफी गिरावट आई थी। जिसके बाद निकोल को इस पद पर नियुक्त किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.