BRICS 2023: दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स समिट हो रहा है। जहां गुरुवार को नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच यहां पर मुलाकात हुई। दोनों नेता मंच पर जाते हुए लगातार बातचीत कर रहे थे। बता दे 2020 के बाद से ही भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है। इसी की वजह से बॉर्डर पर तनाव है। बता दे गलवान 2020 की घटना के बाद भारत और चीन के राष्ट्र प्रमुखों के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई है। इस वजह से इस बात-चीत को अहम माना जा रहा है।
हालांकि, ब्रिक्स समिट से पहले भारत-चीन की सेनाओं ने लद्दाख बॉर्डर पर बातचीत की थी, अभी तक दोनों देश सेना के लेवल पर कई देश की बातचीत कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की साउथ अफ्रीका यात्रा पर हैं, जिसमें वह ब्रिक्स समिट में अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस समिट में ब्रिक्स देशों की संख्या बढ़ाने पर विचार चल रहा है, भारत ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बैठक में अच्छी चर्चा हुई है और ब्रिक्स सदस्यों के विस्तार पर फैसला हुआ है, इसका भारत समर्थन करता है।
गुरुवार को यहां एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित की गई, इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिक्स नेताओं को चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा। पीएम मोदी ने यहां कहा कि भारत ने जहां टारगेट तय किया था, वहां कभी कोई नहीं पहुंचा है। विज्ञान ने हमें चांद के ऐसे हिस्से में पहुंचाया है, यह वैज्ञानिकों की सफलता है।
गौरतलब है कि ब्रिक्स 2023 का मुख्य एजेंडा इसका विस्तर करना था, इस बार इस ग्रुप में 6 नए देशों को शामिल किया गया है। जिसमें अर्जेंटीना, मिस्र, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई शामिल हैं। बैठक से पहले करीब 2 दर्जन देशों की ओर से ब्रिक्स में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया था।
India News (इंडिया न्यूज), MP Eye Camp: में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें…
Man Eaten Alive By Anaconda: सांपों को देखकर अक्सर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Alert: चीन में कोरोना महामारी के बाद एक और नया…
India News (इंडिया न्यूज), AAP Campaign Song Launched 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Aligarh Jama masjid: एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Marwar Incident: राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के धनला गांव में…