संबंधित खबरें
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
India News (इंडिया न्यूज), Vladimir Putin and PM Narendra Modi In BRICS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को रूस के कज़ान पहुंच गए है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 23 अक्टूबर से शुरू होगा। सम्मेलन से पहले कजान में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात भी की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने आपस में द्विपक्षीय वार्ता में भी हिस्सा लिया। इस दौरान भारत और रूस के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र करते हुए पुतिन ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी हंस पड़े।
दरअसल, द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी हिंदी में और राष्ट्रपति पुतिन रूसी भाषा में बोल रहे थे। दोनों नेताओं की बातों का रूसी और हिंदी में अनुवाद करने के लिए अनुवादक मौजूद थे। इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत और रूस के संबंध इतने मजबूत हैं कि मुझे लगता है कि आप अनुवादक की मदद के बिना भी मेरी बातें समझ सकते हैं।’ पुतिन की इस टिप्पणी पर पीएम मोदी हंस पड़े।
व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मॉस्को और नई दिल्ली के बीच संबंध बेहद खास हैं और समय के साथ और मजबूत होते जा रहे हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले तीन महीनों में यह मेरी रूस की दूसरी यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी और मित्रता को दर्शाती है।’ आपको बता दें कि पीएम मोदी इस साल जुलाई में भी रूस गए थे। तब राष्ट्रपति पुतिन ने क्रेमलिन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था और खुद कार चलाकर उन्हें अपना आधिकारिक आवास दिखाया था।
“Our relationship is so tight that you understand me without any translation”: 🇷🇺 President #Putin to 🇮🇳PM @narendramodi Ji
“हमारे रिश्ते कुछ ऐसे हैं की आप बिना अनुवाद के ही सब समझ जाएंगे”
🤝🫂#PMModi #BRICSSummit #Russia #GlobalLeadership #InternationalRelations pic.twitter.com/qQNCeRS7ZT
— Lallu Singh (@LalluSinghBJP) October 22, 2024
भारत रूस को एक भरोसेमंद दोस्त के तौर पर देखता है, जिसने इसके आर्थिक विकास और सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है। यह द्विपक्षीय बैठक पीएम मोदी की जुलाई में मॉस्को में पुतिन के साथ अनौपचारिक बैठक के तीन महीने बाद हुई है। पीएम मोदी के साथ अपनी पिछली बैठक का जिक्र करते हुए पुतिन ने कहा, ‘मुझे जुलाई की हमारी बैठक याद है, जब हमने कई मुद्दों पर अच्छी चर्चा की थी और उसके बाद हमने कई बार फोन पर भी बात की थी। पुतिन ने कहा कि कजान आने का मेरा निमंत्रण स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत ही ज्यादा आभारी हूं।’
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर युद्ध पर भारत के रुख को दोहराया। उन्होंने पुतिन से कहा, ‘रूस-यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान होना चाहिए और इसके लिए भारत हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के मुद्दे पर हम लगातार संपर्क में हैं। हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की बहाली का पूरा समर्थन करते हैं। भारत हमेशा मानवता को प्राथमिकता देने की कोशिश करता है और यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.