ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Britain: क्रिकेट के हालिया स्थिति पर बोले सुनक, कहा- बढ़ रहा है नस्लवाद

Britain: क्रिकेट के हालिया स्थिति पर बोले सुनक, कहा- बढ़ रहा है नस्लवाद

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : July 3, 2023, 1:06 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Britain: क्रिकेट के हालिया स्थिति पर बोले सुनक, कहा- बढ़ रहा है नस्लवाद

Britain

India News(इंडिया न्युज),Britain: ब्रिटेन(Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के तहत खेले जा रहे टेस्ट मैच को देखने लॉर्ड्स पहुंचे थे। जिस दौरान सुनक ने पत्रकारों से भी बातचीत की। जिसमें एक पत्रकार ने उनसे नस्लवाद को लेकर सवाल किया। सवाल में पत्रकार ने एक हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, ब्रिटिश क्रिकेट में नस्लवाद, लिंगवाद, अभिजात्यवाद हर स्तर पर गहराई तक फैला हुआ है। इसके लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने माफी भी मांगी थी। जिसका जवाब देते हुए सुनक ने कहा कि, मैंने क्रिकेट में तो इसका अनुभव नहीं किया है लेकिन हां बड़े होते हुए मैंने इसका अनुभव किया है। मैं एक ऐसे क्षेत्र में हूं, जहां मुझे रोजाना, हर घंटे या कहें कि मिनट दर मिनट आलोचना झेलनी पड़ती है लेकिन नस्लवाद एक ऐसी चीज हैं जो आपको दुखी करती है। सुनक ने कहा कि रिपोर्ट काफी दुखी करने वाली है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए झटके से कम नहीं है।

हम चाहते है कि खेल समावेशी बने- सुनक

इसके बाद प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि, मैं इस बात को लेकर राहत महसूस करता हूं कि जिन चीजों का मैंने सामना किया, उनका मेरे बच्चों को सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद सुनक ने बताया कि, हैंपशायर काउंटी के क्रिकेट मैच देखते हुए वह क्रिकेट के शौकीन बने। सुनक ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि खेल समावेशी बने और सभी के लिए सुलभ बने। इसमें सभी बैकग्राउंड के लोगों का स्वागत किया जाए और हर कोई इसमें सम्मानित महसूस करें। बता दें कि, सुनक का जन्म हैंपशायर के साउथैंप्टन में हुआ था।

ये भी पढ़े

Tags:

AshesBritainbritish pmRacismrishi sunakWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT