India News (इंडिया न्यूज), Canada: भारत के साथ रिश्तों में चल रहे खटास के बीच कनाडा ने गुरुवार को दिवाली के आगमन पर नया डाक टिकट को जारी किया है। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है। कनाडा सरकार बीते पांच सालों से दिवाली के शुभ अवसर पर डाक टिकट जारी कर रही है। कनाडा में पहली बार 2017 में दिवाली के अवसर पर डाक टिकट को जारी किया था।
इस समुदाय के लोग मनाते है दिवाली
वहीं, गौरतलब है कि, कनाडा में बड़े पैमाने पर हिंदू, बौद्ध, जैन और सिख समुदाय के लोग रहते हैं, जो कि दिवाली के पर्व को मनाते हैं। यह डाक टिकट कनाडा के डाक विभाग ने जारी किया है। इसे क्रिस्टीन डो ने डिज़ाइन किया है और इस पर चित्रकारी रेना चेन ने की है। इस डाक टिकट में पीले और संतरी रंगों का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही गैंदे के फूलों और आम के हरे पत्तों को भी दर्शाया गया है।
जस्टिन ट्रूडो ने भी मनाया दीवाली
बता दें कि, कनाडा सरकार द्वारा जारी किए गए टिकट पर दीये को भी दर्शाया गया है। यह डाक टिकट एक विशेष बुकलेट में जारी किया गया है, जिसकी कीमत 5.52 कनाडाई डॉलर या करीब 340 रुपये रखी गई है। इससे पहले रविवार को, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ओटावा के पार्लियामेंट के हिल में दिवाली मनाने के लिए देश में भारतीय समुदाय के साथ शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, यह जश्न रोशनी का प्रतीक है। जिसकी हमें और ज्यादा जरूरत है। इसके साथ ही, इस कार्यक्रम में कनाडा के विपक्षी नेता पिएरे पोलिवरे और कनाडा में भारत के राजदूत संजय कुमार वर्मा आदि शामिल हुए।
कनाडा और भारत के रिश्तों में चल रहे खटास
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर कनाडा और भारत के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। टूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ होने की आशंका जताई गई थी। जिसे भारत ने निराधार बताते हुए ख़ारिज कर दिया था। ऐसे में भारत के साथ आई संबंधों में खटास के बाद भी कनाडा सरकार ने चली आ रही यह पहल को जारी रखा है।
ये भी पढ़े
- Diwali 2023: लक्ष्मी पूजन में कमल के फूल का क्या है महत्व?
- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका! CM गहलोत के करीबी हुए BJP में शामिल