होम / Cat Meat Case: बिल्ली के मांस पर मचा बवाल, चीनी पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

Cat Meat Case: बिल्ली के मांस पर मचा बवाल, चीनी पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 28, 2023, 1:42 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Cat Meat Case: चीन में अक्सर लोग कुत्ते के मांस या पोर्क को खासतौर पर प्रधानता देते हैं लेकिन बिल्ली का मांस को लोग इतना पसंद नहीं करते। वहीं चीनी पुलिस ने कमोबेश एक हजार बिल्लियों को रेस्क्यू किया है, जिन्हें काटकर उनके मांस पोर्क या मटन के रूप में उन्हें परोसा जाना था। जिसका खुलासा होने के बाद चीनी आगबबूला हो रखे हैं।

एक हजार बिल्लियों की पूलिस ने बचाई जान

बता दें कि, चीन में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऐसी एक हजार बिल्लियों की जान बचाई, जिन्हें ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था और उन्हें काटकर उनके मांस को पोर्क या मटन के रूप में बेचा जाना था। इस बीच पुलिस ने जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थानों की शिकायत पर यह कदम उठाया है। इन बिल्लियों को झांगजीगांग शहर में बरामद किया गया है। इन बिल्लियों की जान बचाकर उन्हें फिर जानवरों के शेल्टर होम में डाल दिया गया। इस अभियान से न सिर्फ बिल्ली के मांस के अवैध व्यापार का खुलासा हुआ इसके साथ ही चीनियों के बीच खाद्य सुरक्षा की चिंताएं भी गहरा गई हैं। जानवरों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि, इन 600 ग्राम बिल्ली के मांस की कीमत 4.5 युआन होती है। चीनी पुलिस ने जिन बिल्लियों की जान बचाई है, उन्हें देश के दक्षिणी क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही पोर्क और मटन की कटार और सॉसेज के रूप में उन्हें परोसा जाने वाला था।

चीनी जनता हुई आगबबूला 

माना जा रहा है कि, बचाई गई बिल्लियां आवारा थीं लेकिन यह पूरी तरह से साफ नहीं है कि असल में सैकड़ों की संख्या में बिल्लियां कहां से लाई गई थी। वहीं इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, इस मामले का खुलासा होने के बाद चीनी सोशल मीडिया पर लोगों सवालों का जमावड़ा लग गया है। चीनी सोशल मीडिया वीबो पर लोगों ने जमकर अपना गुस्सा दिखाया है। लोगों ने खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। जब उन्हें इस बात का पता चला कि बिल्ली का मांस उन्हें पोर्क या मटन के रूप में परोसा जाने वाला था तो वह आगबबूला हो गए।

सरकार से जनता ने की ये मांग

सरकार से लोग खाद्य कानूनों और कड़ा करने की मांग कर रहे हैं। कुछ वीबो यूजर्स ने पशु संरक्षण कानूनों पर भी जोर दिया है। जिससे बिल्लियों और कुत्तों जैसे जानवरों के जीवन को बचाया जा सके। वहीं कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर प्रण ले लिया कि वे अब रेस्त्रां का खाना नहीं खाएंगे। चीन में आमतौर पर कुत्ते और पोर्क को खास तरजीह दिया जाता है। वे इनसे नए-नए तरह के डिश को बनाते हैं।

ये भी पढ़े

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

अब गरीब क्या करें? नेताजी ही खा रहे हैं पीएम आवास के पैसे
Arvind Kejriwal: केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड, 29 जून को अदालत में होगी पेशी-Indianews
UP से एक ही समय में सांसद बनने वाले पहले कपल बने अखिलेश-डिंपल, खूबसूरत तस्वीरें वायरल-Indianews
IND vs ENG Semi Final: अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द हुआ तो ये टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानें क्या है ICC का नया नियम-IndiaNews
लंदन के समुद्र किनारे पर धूप का आनंद लेते दिखीं Kareena Kapoor, बेटे टिम टिम की एक चंचल फोटो की शेयर -IndiaNews
करीना-सैफ, ऋतिक-सबा समेत इन सेलेब्स ने दिए पोज़, NMACC गाला से अनदेखी तस्वीरें हुई वायरल -IndiaNews
Asaduddin Owaisi: ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे के लिए ओवैसी को अयोग्य ठहराया जा सकता है? जानें क्या कहता है संविधान
ADVERTISEMENT