China And Taiwan Issue Dragon Reveals Dangerous Desire
कहा, ताइवान को चीन में शामिल करके रहेंगे
इंडिया न्यूज, बीजिंग:
China And Taiwan Issue : पड़ौसी देश चीन ने ताइवान को लेकर एक बार फिर से खतरनाक इरादे जाहिर कर दिए है। इस बार उसने सीधे तौर पर अमेरिका को धमकी देते हुए उसे ताइवान और चीन के मामले से दूर रहने की चेतावनी दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक बार फिर ताइवान को चीन में शामिल करने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा है कि वह ताइवान को शांतिपूर्ण तरीके से चीन में शामिल करना चाहते हैं, लेकिन अगर उन्हें सैन्य बल के इस्तेमाल की जरूरत महसूस हुई तो वह इससे भी पीछे नहीं हटेंगे।
(China And Taiwan Issue)
Also Read : Jammu and Kashmir Brainstorming घाटी के हालात पर मंथन आज
Connect With Us : Twitter Facebook