संबंधित खबरें
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : चीन की राजधानी बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ लगाये गये बैनर को लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया है। बैनर मामले के बाद इलाके में भारी पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है और पूरे इलाके को घेर लिया है। पुलिस, इस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर सीपीसी के खिलाफ बैनर किसने लगाए। सरकार ने चीन में सोशल मीडिया जिंग या हैडियन हैशटैग वाले पोस्ट को भी चीन के लोकप्रिय वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तुरंत ब्लॉक कर दिया। कई लोगों ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर बताया कि घटना की तस्वीरें साझा करने के बाद उनके खातों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि रविवार से बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रमुख सम्मेलन शुरु होनेवाला है।
Frustration against #China’s zero-#COVID policy went beyond online outpouring and was visible in capital Beijing as photos & video of two large protest banners circulated on social media which were displayed on an over bridge in Haidian district, calling for an end to the policy.
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 13, 2022
बीजिंग में लगे एक बैनर में शी जिनपिंग को ‘तानाशाही देशद्रोही’ कहा गया। रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें प्रसारित होने के बाद अधिकारियों ने फौरन बैनर हटा दिए। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
राजधानी बीजिंग में एक व्यस्त चौराहे पर बैनर लगा कर कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व की आलोचना की गई है। चीन में प्रतिबंधित ट्विटर की तस्वीरों में एक सड़क पर आग से धुंआ उठता दिख रहा है और एक बैनर नजर आ रहा है जिसमें सख्त “शून्य कोविड” नीति को खत्म करने और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को उखाड़ फेंकने व राष्ट्रपति जिनपिंग को हटाने का आह्वान किया गया है। इन बैनरों में ‘क्रांतिकारी परिवर्तन’ की आवश्यकता को बढ़ावा देनेवाले नारे लिखे गये थे।
पुलिस ने हटाए जिनपिंग विरोधी लगाए गए बैनर को पुलिस ने हटा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा है। आपको बता दें कि चीन में राजनीतिक विरोध पर सख्ती से कार्रवाई की जाती है और आए दिन विरोधों को दबाने की खबरें सामने आती है। चीनी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में लोगों ने घटना का सीधे जिक्र किए बिना समर्थन किया और बैनर लगानेवाले अज्ञात शख्स के साहस की प्रशंसा की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.