इंडिया न्यूज, बीजिंग: चीन से शुरू हुआ कोरोना का कहर पूरे विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है। विश्व के देश कोरोना की कई लहरों का सामना कर चुके हैं। इसके साथ ही इसके कई वैरिएंट भी सामने आ चुके हैं। चिकित्सा विशेषज्ञ भी अब यह मान चुके हैं कि कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म करना संभव नहीं है। हमें इसके साथ ही जीना सीखना होगा। इस सबके बीच चीन में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। गत दिनों चीन के सान्या शहर में 483 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सख्त निर्णय लेते हुए हवाई और रेल सेवा पर रोक लगा दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन के हुआकियांगबेई स्थित दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है । इसके साथ ही कुछ अन्य अहम कदम उठाते हुए 24 मेट्रो स्टेशनों, सिनेमा, रेस्टोरेंट और वाटर पार्कों को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।
चीन में जहां कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। वहीं भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 5439 नए केस सामने आए हैं। ज्ञात रहे कि करीब एक पखवाड़ा पहले यह केस 20 हजार प्रतिदिन के करीब आ रहे थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.