होम / विदेश / HMP वायरस के कहर से चीन में लगे लाशों के ढेर? China से सामने आया मौज-मस्ती का Video कुछ और ही बता रहा, सिर खुजा रही दुनिया

HMP वायरस के कहर से चीन में लगे लाशों के ढेर? China से सामने आया मौज-मस्ती का Video कुछ और ही बता रहा, सिर खुजा रही दुनिया

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 6, 2025, 5:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

HMP वायरस के कहर से चीन में लगे लाशों के ढेर? China से सामने आया मौज-मस्ती का Video कुछ और ही बता रहा, सिर खुजा रही दुनिया

HMPV IN CHINA

India News (इंडिया न्यूज), HMPV IN CHINA: चीन में एचएमपीवी वायरस ने तबाही मचा रखी है। कोरोना की तरह पूरी दुनिया इस वायरस के खतरे से डरी हुई है। भारत में भी इसके तीन केस देखे जा चुके हैं लेकिन इस बीच जिनपिंग सरकार इसे मानने से इनकार कर रही है। वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि चाइना में किसी तरह की कोई महामारी नहीं फैली है।

चीन पहले भी छुपा चुका है सच्चाई

आपको बता दें, कोरोना महामारी के दौरान भी चीन ने इस तरह की सच्चाई छिपाने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में अमेरिका ने सच्चाई उजागर कर दी। चीन ने देश में बड़े पैमाने पर एचएमपीवी के प्रकोप की खबरों को ज्यादा महत्व न देते हुए शुक्रवार को कहा कि सर्दियों के दौरान होने वाली सांस संबंधी बीमारियों के मामले पिछले साल की तुलना में इस साल कम गंभीर हैं।

दिल ने दिया धोखा, वॉक कर पार्क में बैठा और मर गया, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

चीनी विदेश मंत्रालय का बयान

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशियों के लिए चीन की यात्रा करना सुरक्षित है। मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने देश में ‘इन्फ्लूएंजा ए’ और अन्य सांस संबंधी बीमारियों के फैलने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मीडिया से कहा, “सर्दियों के मौसम में सांस संबंधी संक्रमण अपने चरम पर होते हैं।”

अश्लील वीडियो बना कर 5 साल से कर रहा था लड़की का शोषण, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

 

वीडियो में वायरस का बनाया मजाक

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चाइना में इस तरह की किसी भी बीमारी को खारिज करने की कोशिश की गई है। वीडियो को juliiachina नाम की एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इस वीडियो को अनेकों बार शेयर किया जा चुका है। इसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि जब पूरी दुनिया चाइना में फैल रहे वायरल से परेशान है, तब चीनी लोग आराम से अपनी लाइफ के मजे ले रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tomaz vj (@tomaz_vj)

Tags:

HMPV IN CHINAHMPV Virus

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT