India News (इंडिया न्यूज़),Israel Removed From China Map: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच चीन का फिर एक नापाक हरकत सामने आया। बता दें, चीन की बड़ी कंपनियां बायडू और अलीबाबा ने अपने ऑनलाइन मैप से इजरायल का नाम हटा दिया है। इस खबर की जानकारी अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने की एक्स के माध्यम से दी है।
इजरायल को गायब कर दिया गया
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार इन कंपनियों के ऑनलाइन मैप्स में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बंटबारे को दिखाया है लेकिन नक्शे से इजरायल का नाम हटा दिया है। रिपोर्ट ने बताया कि कंपनी अलीबाबा के मैप में छोटा सा देश लक्जमबर्ग तो स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है। लेकिन इजरायल को गायब कर दिया गया है। इस मामले पर फिलहाल कंपनियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
संशयपूर्ण रहा है चीनी रवैया
बता दें, इजरायल और हमास जंग को लेकर चीन का रवैया अभी तक अस्पष्ट और संदेहपूर्ण रहा है। इसी बीच चीनी कंपनियों की ओर से की गई यह हरकत आमतौर पर चीनी कूटनीति से मेल नहीं खाती है। बीते दिनों चीनी विदेश मंत्री वांग ली ने इजरायली समकक्ष एली कोहेन से फोन वार्ता की थी। इस दौरान वांग ने कहा था कि इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन वह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय नियमों की अनदेखी न करे।
यह भी पढ़ेंः-
- Israel-Hamas War: सानिया मिर्ज़ा ने गाजा के पीड़ितों के लिए उठाई आवाज, कह दी बड़ी बात
- Aadhaar-Passport Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार और पासपोर्ट डेटा लीक, जानें वजह