India News (इंडिया न्यूज),China News: चीन और भारत के बीच के रिश्ते की बात करें तो दोनों देशों में कई दिनों से बा्ता वाती होती आ रही है। जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, भारत-भूटान सीमा के नजदीक तिब्बत में एक गांव को शहर में अपग्रेड कर दिया है। जिसके बाद ये नए शहर ने चीन समेत पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है बजा दें कि, पश्चिम में भूटान और दक्षिण में भारत की सीमा से लगा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण यह शहर 1962 की युद्ध के दौरान भी चर्चा में था। उस वक्त गांव रहे इस जगह पर चीनी सेना ने अपनी भारी-भरकम सैन्य टुकड़ी की तैनाती की थी।
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि, चीन ने भारत-भूटान सीमा पर जिस गांव को अपग्रेड कर व्यपार बनाया है, उसका नाम लेबुगौ है। यह कोना के दक्षिण में स्थित एक जगह है। ग्लोबल टाइम्स ने बताया है कि यह 1962 की लड़ाई में भारत के खिलाफ चीनी हमले का एक प्रमुख युद्ध क्षेत्र था। तिब्बत सैन्य कमांड के तत्कालीन कमांडर जनरल झांग गुओहुआ की फ्रंटलाइन कमांड पोस्ट की साइट अभी तक संरक्षित है। लेबुगौ में 1500 लोग रहते हैं।
इसके साथ ही बता दें कि, लेबुगौ में बने नए टाउनशिप के अस्पताल, स्कूल, किंडरगार्टन और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं विकसित की गई हैं। इसका प्रमुख लक्ष्य लोगों को सीमाई क्षेत्र में बसने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिसके बाद ये खबर सामने आ रही है कि, चीन ने इस गांव को तिब्बत के मुख्य बिजली ग्रिड से भी जोड़ दिया है। इससे बिजली की समस्या भी दूर हो गई है। स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्हें दूर दराज के जंगलों में भी मोबाइल फोन का सिग्नल मिलता है। सरकार उनके बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल खोली है और लोगों को सब्सिडी देती है।
वहीं आपको बतातें चल कि,लेबुगौ में मोनपा जातीय समूह के ज्यादातर लोग रहते हैं। जहां चीन में एक पार्टी की सरकार होने के कारण लेबुगौ में भी चीनी पीपुल्स कांग्रेस का ही कब्जा है। केलज़ैंग तेनज़िन इस जगह के ले मोनपा जातीय टाउनशिप पार्टी समिति के उप सचिव और स्थानीय पीपुल्स कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में काम करते हैं। ग्लोबल टाइम्स ने उनसे बात कर देशभक्ति की भावनाओं को लेकर जमकर शेखी बघारी। इस बातचीत के दौरान स्थानीय चीनी पीपुल्स कांग्रेस के अध्यक्ष केलज़ैंग तेनज़िन ने कबूल किया कि सीमा पर बाड़बंदी न होने से वह सीमाई इलाकों में घुसपैठ करते हैं और जबरन इलाकों को चीनी लाल झंडे के रंग में पेंट करते हैं।
ये भी पढ़े
India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…
India News(इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा…
Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर)…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida School Closed: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना…