होम / विदेश / China Taiwan Conflict: ताइवानी राष्ट्रपति के अमेरिका दौरे से बौखलाया ड्रैगन, सीमा में घुसे 40 चीनी लड़ाकू विमान

China Taiwan Conflict: ताइवानी राष्ट्रपति के अमेरिका दौरे से बौखलाया ड्रैगन, सीमा में घुसे 40 चीनी लड़ाकू विमान

BY: Sailesh Chandra • LAST UPDATED : April 8, 2023, 11:08 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

China Taiwan Conflict: ताइवानी राष्ट्रपति के अमेरिका दौरे से बौखलाया ड्रैगन, सीमा में घुसे 40 चीनी लड़ाकू विमान

China Taiwan Conflict

China Taiwan Conflict: चीन एक बार फिर अमेरिका और ताइवान को साथ देखकर बौखला गया है। ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की अमेरिकी यात्रा के बाद दोनों के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने ताइवान सीमा के पास सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। इस दौरान चीन के तकरीबन 40 लड़ाकू विमान ताइवान सीमा में घुसे। ताइवान के चारों तरफ चीन की सेना ने 13 एयरक्राफ्ट और 3 युद्धपोतों की तैनाती कर दी है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

अमेरिका की धरती पर थी पहली मुलाकात

बता दें कि अमेरिका के निचले सदन के सभापति केविन मैकार्थी से ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने 5 अप्रैल को कैलिफोर्निया में मुलाकात की थी। किसी ताइवानी राष्ट्रपति की अमेरिका की धरती पर अमेरिकी स्पीकर से यह पहली मुलाकात थी। चीन ने चेतावनी दी थी कि अगर ताइवानी राष्ट्रपति साई इंग वेन, अमेरिकी स्पीकर से मिलीं तो ठीक नहीं होगा।

ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है चीन

गौरतलब है कि चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और वह इसमें किसी की दखलअंदाजी नहीं चाहता है। वहीं, ताइवान खुद को आजाद मुल्क मानता है और अमेरिका भी उसका समर्थन करता है। यह पहला मौका नहीं है जब ताइवान और अमेरिका की बढ़ती दोस्ती से चीन को दिक्कत हुई हो। चीन इस अभ्यास के तहत एक बार फिर ताइवान को अपनी सैन्य ताकत दिखाने के साथ और युद्ध की चेतावनी देना चाहता है।

Also Read

Tags:

ChinaChina Taiwan ConflictChina Taiwan DisputeTaiwan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT