संबंधित खबरें
बजट में 'पड़ोसियों' को दिया तोहफा, भारत को आंख दिखाने वाले मुस्लिम देश पर भी किया रहम
ट्रंप की अनोखी इच्छा, भारत अमेरिका से हथियार खरीद में करे इजाफा, क्या है USA की मंशा?
PM Modi ने दुनिया के सामने खोल दी China की गंदी पोल, हाथ जोड़ने वाले पड़ोसी पर किया एहसान, अब पलट जाएगा सारा खेल?
आतंकी पन्नू और निज्जर केस पर ये क्या बोल गईं तुलसी गैबार्ड? भारत के स्टैंड से हटकर जवाब सुनकर हैरत में पड़ गए Trump
दाढ़ी, यूरिन, सेक्स, गाय की डकार…सरकारों ने अपना पेट भरने के लिए आम लोगों को मक्खियों की तरह चूसा, दुनिया का अजीबोगरीब टैक्स आपके उड़ा देगा होश
Philadelphia Plane Crash Video: आसमान में फटा जहाज…बरसने लगी 'मौत', दिल दहला देगा चीख-पुकार मचाते लोगों मंजर
China Economic Growth: चीन की अर्थव्यवस्था को कोविड ने काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। 2022 में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की वजह से चीन की आर्थिक विकास दर सिर्फ 3 परसेंट रह गई। चीन की विकास दर में अब 2023 में भी मामूली सुधार देखने को मिल सकता है। इसे लेकर चीन को उम्मीद है कि उसकी इकोनॉमी इस साल 5 परसेंट दर से बढ़ेगी। चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस यानी कि NPC ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा है कि चीन की GDP इस साल सिर्फ पांच परसेंट के दर से ही बढ़ेगी। जो कि पहले के अनुमान से भी कम है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को चीन के पॉलिसी सोर्स ने बताया था कि सरकार 2023 में चीन की आर्थिक विकास दर 6 परसेंट के आस-पास अनुमानित कर सकती है। मगर इसे सिर्फ 5 परसेंट ही रखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के प्रीमियर केकियांग ने कहा है कि चीन इस समय अपनी आर्थिक स्थिरता पर जोर दे रहा है। देश के शहरी इलाकों में इस साल कम से कम 12 अरब नई नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। जो कि पिछले साल की तुलना में एक अरब ज्यादा नौकरियां हैं।
चीन की GDP पिछले साल 2022 में तीन परसेंट रही। जो कि पिछले 40 सालों में सबसे कम दर्ज की गई। इसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना को लेकर लगाया गया प्रतिबंध है। जिसका असर इकोनॉमी पर दिखाई दे रहा है। 2023 में चीन में सरकारी घाटे का लक्ष्य GDP का 3 प्रतिशत तय किया गया है। पिछले साल ये 2.8 प्रतिशत था। ऐसे में इसमें 0.2 प्रतिशत की बढत दर्ज की जा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कोविड से प्रभावित इकोनॉमी को चीनी सरकार अब ठीक करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि चीन की जीडीपी साल 2021 में 8.1 प्रतिशत थी। जो कि साल 2022 तक गिरकर 3 प्रतिशत पर आ गई है। जिसके बाद अब साल 2023 में इसके 5 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.