होम / विदेश / फुस्स हो गई चीनी साजिश, नहीं काम आया टूरिज्म प्लान, गलत नैरेटिव फैलाने के बाद भी तेजी से बढ़ा इस राज्य का रेवेन्यू

फुस्स हो गई चीनी साजिश, नहीं काम आया टूरिज्म प्लान, गलत नैरेटिव फैलाने के बाद भी तेजी से बढ़ा इस राज्य का रेवेन्यू

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 8, 2025, 12:06 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

फुस्स हो गई चीनी साजिश, नहीं काम आया टूरिज्म प्लान, गलत नैरेटिव फैलाने के बाद भी तेजी से बढ़ा इस राज्य का रेवेन्यू

Chinese Conspiracy For Goa : गोवा के लिए चीनी षड्यंत्र

India News (इंडिया न्यूज), Chinese Conspiracy For Goa : पड़ोसी देश चीन अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है। बॉर्डर पर पीछे हटने के बाद अब ड्रैगन नई चाल चल रहा है। चीन अब भारत में टूरिज्म को लेकर साजिश रच रहा है। इसी कड़ी में चीन के आर्थिक सूचना केंद्र में एक संदिग्ध सर्वे को लेकर भी चर्चा बनी हुई है। इस सर्वे में गोवा में पर्यटकों को लेकर डेटा का जिक्र हुआ है। इसी बीच गोवा में पर्यटन तेजी से बड़ रहा है। सरकारी आंकड़ों की माने तो दिसंबर 2024 में गोवा के राजस्व संग्रह में भारी वृद्धि हुई थी। सरकारी आकड़ो की माने तो बड़ी तादाद में पर्यटक गोवा पहुंच रहे हैं।

खास बात ये है कि गोवा के मशहुर अंजुना और कैलंगुट जैसे लोकप्रिय स्थानों के अलावा लोग वे उत्तर में केरी से लेकर दक्षिण में कैनाकोना तक गोवा के छिपे हुए खजानों की खोज कर रहे हैं। गोवा में पर्यटकों का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां पर लगभग सभी होटल पूरी तरह भरे हुए हैं।

‘ये कभी नहीं हो सकता…’ प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ट्रूडो ने कह दी बड़ी बात, बिगड़ सकता है ट्रंप का प्लान

राजस्व में हुई भारी वृद्धि

सरकारी आकड़ों की माने तो दिसंबर 2024 में गोवा के राजस्व संग्रह में भारी वृद्धि दर्ज की गई। वहीं पिछले साल जनवरी, 2024 की बात करें तो गोवा के कुल राजस्व में 75.51 करोड़ी वृद्धि दर्ज की गई थी। इसके अलावा 2023 में 365.43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई। उस वक्त 4249.34 करोड़ रुपये बढ़कर गोवा का कुल राजस्व 4614.77 करोड़ रुपये पहुंचा था।

जीएसटी के आंकड़े?

गोवा के राजस्व में वृद्धि में एक बड़ा योगदान निरंतर आर्थिक सुधार और वित्तीय विकास को बताया जा रहा है। वहीं जीएसटी राजस्व की बात करें तो दिसंबर 2024 में इसमें नौ महीनों के लिए 9.62% की वृद्धि देखी गई। इससे कर सुधारों और आर्थिक गतिविधियों की प्रभावशीलता को समझा जा सकता है। वहीं वैट राजस्व में भी 6.41% की वृद्धि दर्ज की गई। जीएसटी और वैट दोनों को मिलाकर कुल राजस्व वृद्धि 8.60% रही।

विफल हो गया ड्रैगन का प्लान

भारत के खिलाफ गलत नैरेटिव फैलाने वाले चीनी प्लान को इन आकड़ों ने विफल कर दिया है। चीनी आर्थिक सूचना केंद्र के एक संदिग्ध सर्वे के आंकड़ों ने एक बार फिर भारत को लेकर पड़ोसी देश की मंशा को उजागर किया है। चीन की तरफ से शेयर किए जा रहे वीडियो को भारत के खिलाफ साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।

Video : पाकिस्तानी पत्रकार के मुंह से निकली सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई, दुनिया के सामने माना भारत का लोहा, PM शहबाज शरीफ के निकले आंसू

Tags:

Chinese Conspiracy For Goa

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT