ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Colombia: कोलंबिया में भूस्खलन से 14 लोगों की मौत, कई घर हुए तबाह, मचा हरकंप

Colombia: कोलंबिया में भूस्खलन से 14 लोगों की मौत, कई घर हुए तबाह, मचा हरकंप

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : July 19, 2023, 2:46 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Colombia: कोलंबिया में भूस्खलन से 14 लोगों की मौत, कई घर हुए तबाह, मचा हरकंप

Colombia

India News,(इंडिया न्यूज),Colombia: मध्य कोलंबिया (Colombia) से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां मंगलवार को भूस्खलन होने से 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भूस्खलन के कारण राजधानी बोगोटा को देश के पूर्वी मैदानी इलाकों से जोड़ने वाले प्रमुख हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया है। भूस्खलन के विषय में जानकारी देते हुए एक अधिकारियों ने बताया कि, बोगोटा के दक्षिण-पूर्व में स्थित क्वेटेम शहर में ऊंचाई वाले क्षेत्र से कीचड़ और मलबे का ढेर आने से कई घर तबाह हो गए। भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।

बचाव अभियान में जुटी पुलिस

घटना के बाद बचाव अभियान में जुटी कोलंबिया पुलिस ने कहा कि, कुछ लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है। भूस्खलन के चलते एक टोल बूथ पर भी नष्ट हो गया है और बोगोटा-विलाविसेंसियो हाईवे पर बना एक पुल भी बह गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के चपेट में आए कई घर पहाड़ियों के किनारे और नदियों के पास बने थे।

राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख

बता दें कि, भूस्खलन के चलते कोलंबिया में 14 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, इस घटना से पता चलता है कि स्थानीय अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों की अधिक कठोरता से योजना बनाने, जलमार्गों के आसपास अधिक जगह छोड़ने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़े

Tags:

World Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT