होम / दुनिया को डराने फिर लौट आया कोरोना

दुनिया को डराने फिर लौट आया कोरोना

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 21, 2022, 4:22 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कोविड (Covid-19) महामारी एक बार फिर दुनिया में तेजी से फैलने लगी है। चीन, अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे बुरी हालत चीन की है, जहां यह महामारी बेकाबू हो गई है। चीन का हेल्थ केयर सिस्टम डैमेज हो गया है। जीरो कोविड नीति, लॉकडाउन और आइसोलेशन सेंटर जैसे उपायों से भी महामारी थम नहीं रही है।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में बीते 7 दिनों में 36 लाख लोग कोविड संक्रमित हुए हैं, वहीं, इस खतरनाक वायरस ने अब तक 10,000 लोगों की जान ले ली है। आंकड़ों के जरिए जानें पूरी दुनिया किस तरह एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आ चुकी है।
  • साल 2022 की शुरुआत दुनिया भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म हो रही थी और अंत तीसरी लहर के शुरुआत के साथ हो रही है। चीन में कोविड भयावह स्थिति में पहुंच गया है, वहीं दुनियाभर में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
  • चीन में मंगलवार को कोरोना से 5,242 लोगों की मौत हुई थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 383,175 मामले सामने आए हैं।
  • चीन के अस्पतालों में जगह नहीं है और लोगों का इलाज जमीन पर हो रहा है। मुर्दाघर लाशों से भरे पड़े हैं।
  • WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 दिसंबर 2022 तक दुनियाभर में कोरोना से 6,645,812 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना के कुल 649,038,437 केस सामने आ चुके हैं।
  • कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका, चीन, भारत, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील हैं। चीन अपने आंकड़े छिपाता है इसलिए वहां से प्रमाणिक जानकारी बेहद मुश्किल से मिलती है।
  • महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक अमेरिका में कोविड के कुल केस अब तक 98,525,870 पार हो गए हैं। 1,077,129 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • भारत में कुल संक्रमण के मामले 44,676,087 पार कर चुके हैं। अब तक 5,30,674 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
  • फ्रांस में अब तक कोविड के कुल 37,716,837 केस आ चुके हैं, वहीं 1,56,731 लोग इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।
  • जर्मनी में अब तक 36,980,883 केस सामने आ चुके हैं, वहीं 1,59,884 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • ब्राजील में अब तक 35,751,411 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 6,91,449 लोगों की जान कोविड ले चुका है।

दिसम्बर महीने में बर्फ़बारी की तरह कहर ढाह रहा कोरोना

जानकारी दें, चीन साल के आखिरी महीने में कोविड से बुरी तरह त्रसत् है। आने वाले 90 दिनों में धरती की 10 फीसदी आबादी कोविड से संक्रमित होने वाली है। चीन की हालत बेहद खराब है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में हजारों लोगों की मौत हो रही है। आने वाले दिनों में ये आंकड़े और बिगड़ सकते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Bengal Teachers Lose Jobs: 26 हजार शिक्षकों की नौकरी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का एक्शन-Indianews
Siddhant Chaturvedi ने अपने बर्थडे पर गिटार बजाने के साथ किया जमकर डांस, रूमर्ड गर्लफ्रेंड Navya Naveli Nanda ने किया रिएक्ट -Indianews
KKR vs DC Live Streaming: कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी दिल्ली, जानें कब और कहां देखें मुकाबला-Indianews
Viral Video: एक दूल्हा और चार दुल्हन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-Indianews
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने विश्व कप के लिए किया टीम का एलान, ये स्टार खिवाड़ी संभालेगा टीम की कमान
T20 World Cup 2024: 1990 के दशक की किट की याद दिलाती है न्यूजीलैंड की नई जर्सी, दक्षिण अफ्रीका ने भी विश्व कप के लिए जर्सी को किया लांच
Bomb Threat Emails: गोवा समेत इन हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा-Indianews
ADVERTISEMENT