Live
Search
Home > विदेश > PM मोदी के ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, जॉर्डन म्यूजियम की कराई सैर, तस्वीरें वायरल

PM मोदी के ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, जॉर्डन म्यूजियम की कराई सैर, तस्वीरें वायरल

PM Modi: क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय PM मोदी को जॉर्डन म्यूज़ियम ले गए. क्राउन प्रिंस पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के सीधे वंशज हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-16 13:10:57

 PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II के साथ अम्मान के एक म्यूज़ियम में ड्राइव की. यह जॉर्डन के राजा की तरफ से एक खास इशारा था, जो पैगंबर मोहम्मद के सीधे वंशज हैं.क्राउन प्रिंस प्रधानमंत्री को अपनी काली BMW में जॉर्डन म्यूज़ियम ले गए.

मंगलवार को खत्म होगा दौरे

मोदी सोमवार को किंग अब्दुल्ला II के बुलावे पर दो दिन के दौरे पर जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे. यह दौरा मंगलवार को खत्म होगा. जॉर्डन प्रधानमंत्री के चार दिन के तीन देशों के दौरे का पहला पड़ाव था, जिसमें वे इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे.

साइन किए गए MoU 

भारत और जॉर्डन ने सोमवार को कल्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, वॉटर मैनेजमेंट, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और पेट्रा और एलोरा के बीच ट्विनिंग अरेंजमेंट के क्षेत्रों में MoU साइन किए, जिसका मकसद आपसी रिश्तों और दोस्ती को काफी बढ़ावा देना है. PM मोदी ने जॉर्डन के अपने दौरे के अच्छे नतीजों पर ज़ोर दिया, और कहा कि क्लीन एनर्जी, वॉटर मैनेजमेंट, कल्चर और डिजिटल इनोवेशन जैसे सेक्टर में दोनों देशों के बीच सहयोग “काफी बढ़ा है”.

मंगलवार को सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में मोदी ने कहा कि ये नतीजे भारत-जॉर्डन पार्टनरशिप के “सार्थक विस्तार” को दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि नई और रिन्यूएबल एनर्जी में भारत और जॉर्डन के बीच सहयोग “क्लीन ग्रोथ, एनर्जी सिक्योरिटी और क्लाइमेट रिस्पॉन्सिबिलिटी के लिए एक साझा कमिटमेंट को दिखाता है”.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट और डेवलपमेंट में सहयोग से दोनों देश कंजर्वेशन, एफिशिएंसी और टेक्नोलॉजी में बेस्ट प्रैक्टिस शेयर कर पाएंगे, जिसका मकसद लंबे समय तक वॉटर सिक्योरिटी पक्का करना है.

MORE NEWS