संबंधित खबरें
भारत में आतंकवाद फैलाने वाले को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे मिल गई एंट्री? कार्यक्रम में ही करने लगा भारत विरोधी काम, देख खौल जाएगा खून
क्या ट्रंप के आगे झुकेगा दुनिया का सबसे धाकड़ राष्ट्रपति? दी ऐसी धमकी रूस में मचा हंगामा, होने वाला है एक और जंग का अंत!
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कंगाल पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस फैसले से भीख मांगने पर मजबूर हो जाएंगे मुसलमान! सदमे में आए कई इस्लामिक देश
राष्ट्रपति बनते ही बौराए ट्रंप! भारत सहित 11 देशों को दे डाली 'खुली धमकी', दुनिया भर में मच गई खलबली
कितना पावरफुल है अमेरिका, जिसके बल पर इतरा रहे Donald Trump? जानें ताकतवर देशों में भारत का क्या है हाल
ट्रंप के सिंघासन संभालते ही इस मुस्लिम देश में मची चीख-पुकार, 2 'शैतानों' का सामना करने को बनाया सीक्रेट प्लान, हो गया लीक
India News, (इंडिया न्यूज), Delta Airlines Memo: दुनियाभर में कई एयरलाइंस हैं जो अपने अजीबोगरीब कारणों से चर्चा में रहती हैं। इनमें से कुछ एयरलाइंस ने अपनी विवादित चीजें बंद कर दी हैं, जबकि कुछ अभी भी चल रही हैं। इनमें से कुछ एयरलाइंस में एयर होस्टेस बिकिनी में नजर आती हैं, जबकि कुछ में वे हिजाब पहने नजर आती हैं। इन ड्रेस कोड की अक्सर आलोचना होती है। लेकिन इन सबके बीच डेल्टा एयरलाइंस का एक मेमो चर्चा में आ गया, जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट को किस तरह के अंडरगारमेंट्स पहनने चाहिए, इसे लेकर निर्देश दिए गए थे। डेल्टा एयर लाइन्स ने फ्लाइट अटेंडेंट को सख्त चेतावनी जारी करते हुए अंडरवियर पहनने को कहा था। मेमो के मुताबिक, “उचित अंडरगारमेंट्स” अनिवार्य हैं, लेकिन वे किसी और को दिखाई नहीं देने चाहिए। उनकी गाइडलाइन के कारण एयरलाइंस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था
दरअसल, फ्लाइट अटेंडेंट हायरिंग अपीयरेंस रिक्वायरमेंट्स (डेल्टा एयर लाइन्स फ्लाइट अटेंडेंट हायरिंग अपीयरेंस रिक्वायरमेंट्स एक्नॉलेजमेंट) के नाम से जारी इस मेमो में इस बात पर चर्चा की गई है कि इंटरव्यू, ट्रेनिंग और करियर में उन्नति के लिए मौजूदा और संभावित फ्लाइट अटेंडेंट को कैसा दिखना चाहिए। जारी किए गए दिशा-निर्देशों में ग्रूमिंग, हेयर, ज्वेलरी और कपड़ों के साथ अंडरगारमेंट्स पर खास जोर दिया गया है। एयरलाइन ने व्यावसायिकता और साफ-सुथरी उपस्थिति पर भी जोर दिया और मौजूदा और इच्छुक फ्लाइट अटेंडेंट को इन मानकों का पालन करने का आदेश दिया। आपको बता दें कि यह अमेरिकी एयरलाइन दुनिया भर के अलग-अलग देशों में परिचालन करती है।
इस मेमो में कई अन्य निर्देश भी दिए गए हैं। मेमो के मुताबिक एयर होस्टेस के बालों का रंग पूरी तरह प्राकृतिक होना चाहिए। अगर बाल लंबे हैं तो उन्हें खींचकर कंधों तक बांधा जाना चाहिए। पलकें भी प्राकृतिक होनी चाहिए। नाखूनों पर भी बहुत ज्यादा चमकदार पेंट नहीं होना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी फ्लाइट अटेंडेंट ने टैटू बनवाया है तो उसे ढक कर रखना जरूरी है। साथ ही नाक के एक तरफ ही छेद होना चाहिए। नाक के अलावा शरीर पर कोई और छेद नहीं दिखना चाहिए। मेमो में कहा गया कि एयर होस्टेस की ड्रेस और स्कर्ट घुटने तक या उससे नीचे की लंबाई की होनी चाहिए, लेकिन एथलेटिक जूते पहनने की इजाजत नहीं होगी। वहीं पुरुष अटेंडेंट को कॉलर वाली शर्ट और टाई पहननी चाहिए। मेमो के अंत में लिखा है कि हम आपके साथ मिलकर धार्मिक मान्यताओं या प्रथाओं के अनुसार विशिष्ट प्रकार की ड्रेस या शरीर के आकार को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे, जब तक कि इससे कंपनी पर सुरक्षा जोखिम या अन्य अनुचित बोझ न पड़े।
डेल्टा एयरलाइंस का मुख्यालय अमेरिका के अटलांटा में है। इस एयरलाइन के सीईओ एड बास्टियन हैं। कंपनी के शेयरधारकों की बात करें तो डेल्टा एयर लाइन्स (DAL) के लगभग 82.83% शेयर संस्थागत निवेशकों के पास हैं, 17.07% शेयर अंदरूनी लोगों के पास हैं और 0.10% शेयर सार्वजनिक कंपनियों और व्यक्तिगत निवेशकों के पास हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार डेल्टा और इसकी सहायक कंपनियां हर दिन 4 हजार से अधिक उड़ानें संचालित करती हैं। डेल्टा एयरलाइंस को दुनिया की सातवीं सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनी माना जाता है।
Pager Blast के एक दिन बाद UN ने Israel को दिया बड़ा झटका, खाली करना होगा ये जगह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.