संबंधित खबरें
कल दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप करेंगे कई बड़े फैसले, अवैध प्रवासियों के लिए बनेंगे काल
कौन हैं वो तीन लड़कियां जिन्होने रोक दी दुनिया की सबसे बड़ी तबाही! हर तरफ हो रही है चर्चा
शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप ने मुंबई इंडियनस की मलकिन से की मुलाकात, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
क्या नेतन्याहू ने कर दी बड़ी गलती? युद्ध विराम शुरू होने के 15 मिनट बाद ही इजरायल में दाखिल हुई ये चीज, देख जश्न में डूबे मुसलमान
महाकुंभ में किस वजह से लगी आग? खुलासे के बाद चौंक गए लोग
कल दुनिया के सबसे ताकतवर को मिलेगा नया राष्ट्रपति, जानिए ट्रंप के शपथ समारोह का पूरा कार्यक्रम
India News (इंडिया न्यूज), Greater Israel: दुनिया में युद्ध का माहौल देखकर अब लोगों को यह अभास हो गया है कि आने वाले समय में बड़ा युद्ध होने वाला है। वहीं, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी नेतन्याहू का गुस्सा कम नहीं दिख रहा है। इजराइल लगातार हमले पर हमला कर रहा है। एक के बाद एक ठिकानों को तबाह कर रहा है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि नेतन्याहू का इरादा सिर्फ हिजबुल्लाह और हमास को खत्म करना है तो शायद आप गलत हैं। नेतन्याहू का सपना ‘ग्रेटर इजराइल’ का है। इसमें सिर्फ गाजा ही नहीं, कई देश शामिल होंगे। जब इजराइल के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से इसकी झलक दिखाई तो दुनिया में हंगामा मच गया।
बता दें कि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान दो नक्शे दिखाए। जिसके बाद हंगामा मच गया। क्योंकि इस नक्शे में फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक और गाजा को इजराइल का हिस्सा दिखाया गया था। जर्मनी में फिलिस्तीनी अथॉरिटी के प्रतिनिधि लैथ अराफे ने एक्स पर लिखा कि, नेतन्याहू ने UN में ऐसा झूठा नक्शा दिखाकर पूरी दुनिया को गुमराह किया है। ये UN के मूल सिद्धांतों का अपमान है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से इजराइल नदी से लेकर समुद्र तक फैला हुआ है।
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘इस नक्शे के साथ नेतन्याहू ने फिलिस्तीन और उसके लोगों को नकार दिया है। यह पूरे फिलिस्तीन की ओर से एक और दुर्भावनापूर्ण प्रयास है।’ कई अन्य लोगों ने नेतन्याहू के नक्शे को बकवास बताया है।
No greater insult to every foundational principle of the United Nations than seeing Netanyahu display before the UNGA a “map of Israel” that straddles the entire land from the river to the sea, negating Palestine and its people, then attempting to spin the audience with rhetoric… pic.twitter.com/nJUGgaNpDD
— Laith Arafeh 🇵🇸 (@ArafehLaith) September 22, 2023
ना आमिर ना अभिषेक Dhoom 4 में तहलका मचाएगा ये बड़ा स्टार, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
नेतन्याहू ने अपने भाषण के दौरान UN में दो नक्शे दिखाए। पहला नक्शा 1948 की स्थिति को दर्शाता है। इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से इजराइल पूरे मध्य पूर्व में अकेला खड़ा है, उसका कोई सहयोगी नहीं है। केवल इजराइल को हरे रंग में दिखाया गया है। दूसरे नक्शे में 2023 की स्थिति को दर्शाया गया है। इसमें इजराइल और सऊदी अरब समेत सात देश हरे रंग में थे। इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि इस क्षेत्र में इजराइल के अब कितने दोस्त हैं, इनमें सऊदी अरब भी शामिल है।
The pro-Israel community has long treated Palestinian maps not showing Israel as a form of incitement.@IsraeliPM today used a map at the UN showing Israel as comprising all of Mandatory Palestine.
This should also be condemned by the US and all in our community as incitement. pic.twitter.com/Fy2On2K4lc
— Dylan Williams (@dylanotes) September 22, 2023
दरअसल, जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने जिस नक्शे का इस्तेमाल किया है, उसमें वे सभी इलाके शामिल हैं, जिन्हें फिलिस्तीनी अपने राज्य की सीमा में मानते हैं। जैसे कि वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी यरुशलम, जिसे इस नक्शे के अनुसार नेतन्याहू ने इजराइल का होने का दावा किया था। इनमें से दो इलाकों पर फिलहाल फिलिस्तीनी अथॉरिटी का कब्जा है, तीसरे पर इजरायली सेना का कब्जा है। अमेरिकन फॉर पीस नाउ के CEO हैदर सुस्किंड ने एक्स पर लिखा कि, नेतन्याहू का ग्रेटर इजरायल का सपना उनके भाषण के सबसे ईमानदार हिस्सों में से एक है।
मेट्रो में लड़की ने ‘आज की रात’ गाने पर जमकर लगाया ठूमका, लोग ने बोले- पब्लिक डिमांड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.