संबंधित खबरें
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को मिली बुरी खबर, जिन योजनाओं के दम पर जीते थे चुनाव, अब उन्हें लागू करने में याद आ रही नानी!
कुवैत के शेखों ने हिंदू धर्म ग्रंथों का अरबी में किया अनुवाद, वीडियो देख गर्व से सनातनियों की छाती हो जाएगी चौड़ी
‘4 घंटे का सफर…भारतीय प्रधानमंत्री को लग गए 4 दशक’, ‘हाला मोदी’ इवेंट को संबोधित करते हुए PM Modi ने कही ये बात
PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से चारों खाने चित हो रहा पाकिस्तान, अरब के इन 7 देशों से आखिर क्यों नजदीकियां बढ़ा रहा भारत?
India News (इंडिया न्यूज), Pakistan:पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक मदरसे के अंदर धार्मिक शिक्षा ले रहे 20 नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मदरसे के कारी (शिक्षक) जफर पर आरोप है। कारी ने इन बच्चों को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों के साथ हुए समझौते के तहत मदरसा प्रबंधन ने कारी को निष्कासित कर दिया। मामला रावलपिंडी के नाला मुस्लिमाना इलाके का है। यहां मुसलमानों की बरेलवी विचारधारा वाला मदरसा जामिया फैजान-ए-खुशबू-ए-मदीना है। यहां के कुछ छात्रों ने 16 अक्टूबर 2024 को अपना ग्रुप वीडियो वायरल किया था। 1 मिनट 1 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में एक छात्र ने आरोप लगाया कि कारी मदरसे के अंदर उनके साथ गलत हरकत करता है। उसने बताया कि अगर कोई इस हरकत का विरोध करता है और किसी को बताता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। कारी की हरकतों के चलते छात्रों ने मदरसा जाना बंद कर दिया था। पीड़ित छात्र ने आगे बताया कि आरोपी कारी पहले इसी मदरसे का छात्र था, जिसे अब पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है।
जब पीड़ितों ने कारी की इस हरकत की शिकायत मदरसा प्रबंधन से की तो उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वीडियो में बैकग्राउंड में दिख रहे दूसरे छात्र भी इन आरोपों से सहमत दिखे। सभी ने एकजुट होकर कारी जफर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://www.facebook.com/watch/?v=1600991180496726
वीडियो के वायरल होने और पुलिस की आलोचना होने के बाद आखिरकार पाकिस्तानी पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। गुरुवार (17 अक्टूबर) को पुलिस ने मदरसे की प्रबंधन समिति के सदस्यों के सामने सभी बच्चों को बुलाया। आखिरकार सर्वसम्मति से कारी जफर को नौकरी से हटाने का फैसला लिया गया।
मदरसे के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी कारी को मदरसे से हटाने पर अपनी सहमति दे दी। पीड़ित परिवारों ने मदरसा प्रबंधन के साथ लिखित समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि वे आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। फिलहाल पीड़ित छात्र का वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.