संबंधित खबरें
क्या नेतन्याहू और इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया ये फरमान, सुनकर हिल गई पूरी दुनिया
पुतिन ने दो बार खाई मार…दर्द से चीख पड़ा भारत का दोस्त, अब यूक्रेन पर पहली बार फेंका ऐसा ब्रह्मास्त्र, कांपेंगी 7 पुश्तें
भारत के इस लाल ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात, एलन मस्क भी हुए कॉल में शामिल, जाने क्या है पूरा मामला
विश्व युद्ध हुआ तो ये एडवांस सैन्य ड्रोन मचाएंगे तबाही, इन देशों के पास है ये ब्रह्मास्त्र, जानें भारत का क्या हाल?
Pakistan के पूर्व PM Imraan Khan के साथ ऐसा सलूक, जेल से छूटते ही फिर काल कोठरी में ढकेले गए, ना रोते बने ना हंसते
पाकिस्तान में 10 साल की हिंदू बच्ची को उठा ले गए, फिर उसके साथ 50 साल के मुस्लिम ने जो किया…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
India News (इंडिया न्यूज), Pakistan:पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक मदरसे के अंदर धार्मिक शिक्षा ले रहे 20 नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मदरसे के कारी (शिक्षक) जफर पर आरोप है। कारी ने इन बच्चों को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों के साथ हुए समझौते के तहत मदरसा प्रबंधन ने कारी को निष्कासित कर दिया। मामला रावलपिंडी के नाला मुस्लिमाना इलाके का है। यहां मुसलमानों की बरेलवी विचारधारा वाला मदरसा जामिया फैजान-ए-खुशबू-ए-मदीना है। यहां के कुछ छात्रों ने 16 अक्टूबर 2024 को अपना ग्रुप वीडियो वायरल किया था। 1 मिनट 1 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में एक छात्र ने आरोप लगाया कि कारी मदरसे के अंदर उनके साथ गलत हरकत करता है। उसने बताया कि अगर कोई इस हरकत का विरोध करता है और किसी को बताता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। कारी की हरकतों के चलते छात्रों ने मदरसा जाना बंद कर दिया था। पीड़ित छात्र ने आगे बताया कि आरोपी कारी पहले इसी मदरसे का छात्र था, जिसे अब पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है।
जब पीड़ितों ने कारी की इस हरकत की शिकायत मदरसा प्रबंधन से की तो उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वीडियो में बैकग्राउंड में दिख रहे दूसरे छात्र भी इन आरोपों से सहमत दिखे। सभी ने एकजुट होकर कारी जफर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://www.facebook.com/watch/?v=1600991180496726
वीडियो के वायरल होने और पुलिस की आलोचना होने के बाद आखिरकार पाकिस्तानी पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। गुरुवार (17 अक्टूबर) को पुलिस ने मदरसे की प्रबंधन समिति के सदस्यों के सामने सभी बच्चों को बुलाया। आखिरकार सर्वसम्मति से कारी जफर को नौकरी से हटाने का फैसला लिया गया।
मदरसे के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी कारी को मदरसे से हटाने पर अपनी सहमति दे दी। पीड़ित परिवारों ने मदरसा प्रबंधन के साथ लिखित समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि वे आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। फिलहाल पीड़ित छात्र का वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.