ADVERTISEMENT
होम / विदेश / कुर्सी पर बैठते ही एक्शन में आए दिसानायके, श्रीलंका की संसद भंग किया चौंकाने वाला ऐलान

कुर्सी पर बैठते ही एक्शन में आए दिसानायके, श्रीलंका की संसद भंग किया चौंकाने वाला ऐलान

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : September 25, 2024, 10:01 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कुर्सी पर बैठते ही एक्शन में आए दिसानायके, श्रीलंका की संसद भंग किया चौंकाने वाला ऐलान

Dissanayake Actions: कुर्सी पर बैठते ही एक्शन में आए दिसानायके

India News (इंडिया न्यूज), Dissanayake Actions: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने देश की संसद को भंग कर दिया है। उन्होंने मंगलवार (24 सितंबर) को इससे संबंधित विशेष राजपत्र पर अधिसूचना पर हस्ताक्षर किए। अधिसूचना के अनुसार, मंगलवार आधी रात से संसद भंग मानी जाएगी और 14 नवंबर को चुनाव होंगे। श्रीलंका में शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही दिसानायके ने कहा था कि वह संसद को तुरंत भंग कर देंगे, साथ ही मध्यावधि चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करेंगे। बता दें कि, पिछली संसद का गठन अगस्त 2020 में हुआ था, जिसे तय समय से 11 महीने पहले ही भंग कर दिया गया था।

नौवें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

अनुरा कुमारा ने सोमवार (23 सितंबर) को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। देश के मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने राष्ट्रपति सचिवालय में अनुरा कुमारा को पद की शपथ दिलाई। वहीं चुनाव जीतने के बाद अपने पहले संबोधन में दिसानायके ने जनादेश के लिए लोगों का आभार जताया। इसके साथ ही सत्ता के सम्मानजनक हस्तांतरण के लिए पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का भी आभार जताया। अनुरा कुमार दिसानायके ने शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं देश में लोकतंत्र को बचाने और नेताओं के सम्मान को बहाल करने की पूरी कोशिश करूंगा, क्योंकि नेताओं के आचरण को लेकर लोगों में संदेह है।

‘भारतीयों हिंदुओं के साथ विश्वासघात’, तिरुपति लड्डू विवाद पर ये क्या बोल गए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती?

दिसानायके ने क्या कहा?

राष्ट्रपति दिसानायके ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीलंका अलग-थलग नहीं रह सकता, उनके देश को अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह कोई जादूगर नहीं हैं, बल्कि उनका उद्देश्य देश को आर्थिक संकट से उबारना है। इसके लिए वह सामूहिक जिम्मेदारी का हिस्सा बन गए हैं। दिसानायके ने कहा कि वह भी देश में जन्मे एक आम नागरिक हैं, उनमें भी कुछ योग्यताएं और अक्षमताएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा पहला काम देश की प्रतिभाओं का उपयोग करना और देश का नेतृत्व करने के लिए सही निर्णय लेना है। उन्होंने कहा कि मैं सामूहिक जिम्मेदारी में योगदानकर्ता बनना चाहता हूं।

CM योगी मुझसे करते हैं प्यार और रात में वीडियो कॉल! इस महिला के दावे से UP में मचा हड़कंप

Tags:

Anura Kumara Dissanayakeindianewslatest india newsNewsindiaParliamentpresidentSri lankasri lanka newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT