संबंधित खबरें
15000 तौलिए…70 कंपनियों के साथ ठगी, UAE को करोड़ों का चपत लगाकर फरार हुआ ये भारतीय शख्स, लोगों के उड़े होश
संघर्ष विराम की शुरुआत से पहले हमास ने दिखाई हेकड़ी, क्या Netanyahu करेंगे पलटवार? आने वाली तबाही से सहम हुए हैं गाजा की निर्दोष अवाम
मुस्लिम होने पर भी अहमदिया समुदाय को नहीं माना जाता मुसलमान, वजह जान हैरत में खुली रह जाएंगी आंखें, हज करने चला गया तो…
पाकिस्तान में रात के अंधेरे में इलाके की बिजली काटकर गिराई गई 70 साल पुरानी मस्जिद, सुनकर कांप गए दुनिया भर के मुसलमान
भारत के दूश्मन से दोस्ती बढ़ा रहा PM मोदी का ये खास दोस्त, क्या आने वाले समय में बढ़ने वाली है नई दिल्ली की टेंशन?
भारत की ताकत देख कांपे 'ड्रैगन' के पैर, घबराकर समुद्र में करने लगा 'टुच्ची हरकत', कहीं युद्ध की आहट तो नहीं!
India News (इंडिया न्यूज), South Korea Latest News : दक्षिण कोरिया में पिछले महीने मार्शल लॉ लगाने वाले राष्ट्रपति यून सुक योल को रविवार औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। यून सुक योल की परेसानी लगातार बढ़ती ही जा रही है। सियोल वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उनके अरेस्ट वॉरेंट को भी मंजूरी दे दी है। बीते बुधवार को पुलिस ने योल को घण्टों चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उनके घर से हिरासत में लिया। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद योल की लीगल टीम ने रिहाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इसके बाद शनिवार को कोर्ट में इस मामले को लेकर काफी देर तक बहस चली। लेकिन फैसला तब भी उनके हक में नहीं आया। कोर्ट ने यून को सबूतों को नष्ट करने के संभावित कारणों के चलते रिहाई देने से मना कर दिया और उनके अरेस्ट वारंट को मंजूरी दे दी।
वहीं खबरों के मुताबिक पुलिस और मिलिट्री के साथ मिलकर भ्रष्टाचार जांच केंद्र के बड़े अधिकारी अब यून की गिरफ्तारी को 20 दिन तक के लिए बढ़ाने की अपील कर सकते हैं। इसके अलावा योल की लीगल टीम हार मानते हुए नहीं दिख रही है। टीम कोर्ट के अरेस्ट वारंट के खिलाफ याचिका दायर करने की तैयारी में है।
योल को उइवांग स्थित डिटेंशन सेंटर से एक नीली वेन में भारी सुरक्षा के साथ सियोल की जिला कोर्ट लाया गया। कोर्ट के बाहर पहले से ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। वो उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे। ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई है। 20 प्रदर्शनकारी तो फेंस पर चढ़कर कोर्ट की ओर बढ़ने का प्रयास करते हुए भी पकड़े गए। भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों की दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। कुल 40 लोगों को इस दौरान हिरासत में लिया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.