Live
Search
Home > विदेश > विमान में तकनीकी खराबी के चलते Donald Trump के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पढ़ें पूरी न्यूज

विमान में तकनीकी खराबी के चलते Donald Trump के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पढ़ें पूरी न्यूज

Donald Trump: ट्रंप के विमान में तकनीकी खराबी के कारण उनके विमान के लिए कुछ देर के लिए वापस लौटना पड़ा. ट्रंप इन दिनों ग्रीनलैंड को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 21, 2026 15:36:09 IST

Mobile Ads 1x1

Donald Trump: स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) के दावोस (Davos) में विश्व आर्थिक मंच का आयोजन हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी जा रहे थे. उन्होंने एयर फोर्स वन (Air Force One) विमान में सवार होकर ट्रंप ने जैसे ही उड़ान भरी, कुछ देर बाद ही आसमान में कुछ ऐसा हुआ कि एयर फोर्स वन विमान को अमेरिका के जॉइंट बेस एंड्रयूज वापस लाना पड़ा.

विमान में तकनीकी खराबी

जानकारी के मुताबिक, एयर फोर्स वन विमान में आसमान में ही टेक्नीकल गड़बड़ी हो गई. इस कारण से उसे जॉइंट बेस एंड्रयूज वापस लौटाना पड़ा. हालांकि, किसी तरह की कोई आपातकाल का ऐलान नहीं हुआ और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की. विमान में ट्रंप समेत सभी अन्य लोग भी एकदम सेफ बताए जा रहे हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट (Karoline Leavitt) ने बताया कि उड़ान के दौरान चालक दल को विमान में कुछ खराबी महसूस हुई और उन्होंने प्लेन को सावधानी के साथ वापस मोड़ लिया. विमान में सवार एक पत्रकार के अनुसार उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एयर फोर्स वन विमान के प्रेस केबिन की बत्तियां बंद हो गईं. 

करीब दो घंटे टला सफर

विमान एयर फोर्स वन में तकनीकी खराबी के बावजूद ट्रंप ने दावोस जाने के प्लान को रद्द नहीं किया. हालांकि, उन्होंने अपने सफर को लगभग दो घंटे के लिए टाल दिया. इसके बाद जब विमान ठीक हो गया तो वे दावोस के लिए रवाना हो गए. वे वहां पर अन्य विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे. बता दें कि इस विमान में अत्याधुनिक सेफ्टी के साथ विशेष रूप से संशोधित किया गया है. यह विमान एंटी मिसाइल तकनीक, रेडिएशन से सुरक्षित और एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम से तैयार है. इससे राष्ट्रपति विश्व के किसी भी कोने से सैन्य नेतृत्व से कॉन्टेक्ट करके आदेश जारी कर सकते हैं. 

क्या है वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम?

विश्व आर्थिक फोरम स्विट्जरलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था है. इसकी स्थापना 1971 में जर्मन प्रोफेसर क्लॉस श्वाब ने की थी. पहले इसे यूरोपीय प्रबंधन मंच कहा जाता था, लेकिन 1987 में इसका नाम बदलकर विश्व आर्थिक फोरम कर दिया गया. यह विश्व का सबसे अहम आर्थिक और राजनीतिक मंच बन कर दुनिया के सामने है. यहां की फ़ैक्ट-फाइंडिंग को देश सीरियसली लेकर नीतियों में शामिल करते हैं. बता दें कि यहां पर कई दिग्गज उद्योगपति ट्रंप से मिलने वाले हैं. पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी हुई हैं.

MORE NEWS

Post: विमान में तकनीकी खराबी के चलते Donald Trump के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पढ़ें पूरी न्यूज