संबंधित खबरें
Pakistan में आतंकीयों ने किया खेला,लूट लिया परमाणु बम का सामान,16 परमाणु इंजीनियरों का किया अपहरण
पुतिन नहीं…बाइडेन की वजह से हुआ रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप के दूत ने कर दिया बड़ा खुलासा
जिसे इजरायल ने किया तबाह अब वहां चलेगा अमेरिका का सिक्का? मुस्लिम देश में अब एक कमांडर करेगा राज, सदमे में आए मुसलमान
भारत के पड़ोसी देश की सेना ने अपने ही मुल्क में मचाई तबाही, 500 से अधिक घर तबाह, मौत का मंजर देख कांप गए लोग
बेकाबू हुई कैलिफोर्निया की आग, हॉलीवुड सितारों सहित करीब 1 लाख लोग हुए बेघर, Video देख कांप उठेगी रूह
तीसरा विश्व युद्ध होना तय? Corona Virus की भविष्यवाणी करने वाले के इस बात से मचा हंगामा, सदमे में आए ताकतवर देश
India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बीते हुए हमले में ट्रंप के कान में गोली लगी थी। जिसके बाद इस हमले के बाद ट्रंप ने पहली बार संबोधन किया है। कान पर पट्टी बांधकर वे अपने समर्थकों के बीच पहुंचे। उन्होंने विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में रिपब्लिकन कन्वेंशन को संबोधित किया। हमले के बाद यह एक इनडोर कार्यक्रम था। यहां उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बताया। जिसमे उन्होंने कहा कि, लोग मुझसे पूछते हैं कि हत्या की कोशिश वाले दिन क्या हुआ था। मैं आपको बताता हूं क्योंकि आप इसे मुझसे दोबारा नहीं सुनेंगे। क्योंकि इसे बताना बहुत दर्दनाक है। मैं बटलर टाउनशिप में भाषण दे रहा और हर कोई खुश था। मैं लोगों से नौकरियों और दक्षिणी सीमा से घुसपैठ के बारे में बात कर रहा था।
हमले को लेकर ट्रंप ने कहा कि, ‘मेरे एक तरफ बड़ी स्क्रीन लगी थी, जिसमें मैं अपने कार्यकाल के दौरान नौकरियों और कम इमिग्रेशन के बारे में दिखा रहा था। लेकिन इस दौरान जैसे ही मैं अपने दाएं मुड़ा। मैं बहुत खुशकिस्मत था। मैंने तेज आवाज सुनी और मेरे दाएं कान पर कुछ लगा। मैंने अपने दाएं हाथ से कान पकड़ा और मेरा हाथ खून से सना हुआ था। मैं समझ गया कि हम पर हमला हुआ है। बहुत बहादुर सीक्रेट सर्विस एजेंट स्टेज पर दौड़े और मुझे पकड़ लिया। वे मेरे ऊपर आए ताकि मैं बच सकूं। लेकिन मैं सुरक्षित महसूस कर रहा था क्योंकि भगवान मेरे साथ थे।’
कौन हैं Aanvi Kamdar? CA से बनीं थी इन्फ्लुएंसर, इंस्टाग्राम रील बनाते गई जान
ट्रंप ने आगे कहा, ‘अगर मैं नहीं मुड़ता, तो हत्यारे का निशाना नहीं चूकता। तब मैं आज रात आपके साथ नहीं होता।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम पर कई गोलियां चलाई गईं। आप जानते हैं कि एक भी गोली चलने पर भगदड़ मच जाती है। लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। यह बहुत असामान्य है। हजारों लोग मेरे साथ खड़े थे। कोई भगदड़ नहीं हुई और कई लोगों की जान बच गई। वे भागे नहीं क्योंकि वे मुझसे प्यार करते थे। वे जानते थे कि मैं घायल हूं और इसलिए वे मेरे साथ रहना चाहते थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सीक्रेट सर्विस स्नाइपर ने बहुत बहादुरी से एक ही गोली से हमलावर को मार गिराया।’
ट्रंप ने अपने भाषण में आगे कहा कि, ‘लोगों को लगा कि मैं मर गया हूं। इसलिए वे नहीं गए। लेकिन जब मैं उठा तो मैंने उनका हौसला बढ़ाने के लिए खून से सनी अपनी मुट्ठियों से फाइट, फाइट चिल्लाना शुरू कर दिया।’ ट्रंप के ऐसा कहने के बाद लोग फाइट-फाइट चिल्लाने लगे। उन्होंने आगे कहा, ‘जब लोगों को पता चला कि मैं जिंदा हूं तो उन्होंने हमारे देश के लिए ऊंची आवाज उठाई, जो मैंने आज से पहले नहीं सुनी थी।’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘मुझे दुख है कि एक योद्धा की मौत हो गई और दो लोग मारे गए। मैंने तीनों के परिवारों से बात की और उनसे कहा कि हम उन्हें नहीं भूलेंगे।’
Swapna Shastra: अगर सपने में आए बचपन का दोस्त तो क्या होता है मतलब? इन बातों का रखे ध्यान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.