Live
Search
Home > विदेश > बाल-बाल बची Trump की जान! विमान यात्रा के दौरान हुआ कुछ ऐसा, कांप उठे अमेरिकी राष्ट्रपति

बाल-बाल बची Trump की जान! विमान यात्रा के दौरान हुआ कुछ ऐसा, कांप उठे अमेरिकी राष्ट्रपति

Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बड़ा हादसा होते हुए बचा. दरअसल, स्पिरिट एयरलाइंस का एक विमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ले जा रहे एयर फ़ोर्स वन के बहुत पास से गुज़रा.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 18, 2025 06:59:57 IST

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन की दूसरी राजकीय यात्रा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो हैरान कर देने वाला था. दरससल,  जब एयर फ़ोर्स वन लंदन की तरफ जा रहा था, तभी स्पिरिट एयरलाइंस का एक यात्री विमान उसके बहुत पास आ गया. बताया जा रहा है कि यह घटना न्यूयॉर्क में हुई है. लेकिन दोनों विमान एक-दूसरे से मीलों दूर थे और कोई ख़तरा नज़र नहीं आ रहा था, फिर भी हवाई यातायात नियंत्रकों ने स्पिरिट एयरलाइंस के पायलटों को रास्ता बदलने के आदेश दिए गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हादसा होते हुए ज्यादा समय नहीं लगता. 

जो किसी के बस की बात नहीं, वो-वो कर गए PM Modi, 11 सालों में किए कई ऐतिहासिक बदलाव

पायलटों को दिए गए निर्देश 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पिरिट फ़्लाइट 1300 फ़ोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन जा रही थी. इस दौरान हवाई यातायात नियंत्रक ने पायलटों से बार-बार कहा, “स्पिरिट 1300, तुरंत 20 डिग्री दाएं मुड़ जाओ. इसके बाद नियंत्रक ने मज़ाक में यह भी कहा, आईपैड छोड़ो और विमान पर ध्यान केंद्रित करो. विमान के रास्ता बदलने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

घोर कलियुग! 31 छात्रों ने नहीं छुए पैर तो महिला टीचर ने दी ऐसी सजा, जान कांप उठेगी रूह

हुए कई अहम खुलासे 

उड़ान रडार डेटा से इस बात की जानकारी मिली  कि एयर फ़ोर्स वन और स्पिरिट एयरलाइंस की उड़ान 1300 लगभग 11 मील (करीब 18 किलोमीटर) की दूरी पर टकराईं. यह घटना ट्रम्प के लंदन पहुँचने के समय हुई. लंदन में “स्टॉप द ट्रम्प कोएलिशन” नामक एक विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था. स्थिति को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगभग 1,600 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था.

घोर कलियुग! 31 छात्रों ने नहीं छुए पैर तो महिला टीचर ने दी ऐसी सजा, जान कांप उठेगी रूह

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?