Live
Search
Home > विदेश > ट्रंप का ‘फायर एंड फ्यूरी’ मोड ऑन! इस देश को किया G20 से OUT, सब्सिडी पर भी पाबंदी!

ट्रंप का ‘फायर एंड फ्यूरी’ मोड ऑन! इस देश को किया G20 से OUT, सब्सिडी पर भी पाबंदी!

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला किया है. ट्रंप ने कहा कि वह अगले साल जी-20 समिट में साउथ अफ्रीका को शामिल नहीं किया जाएगा.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: November 29, 2025 06:25:31 IST

Donald Trump On South Africa: यूनाइटेड स्टेट्स, साउथ अफ्रीका द्वारा होस्ट किए गए G-20 समिट में शामिल नहीं हुआ. डोनाल्ड ट्रंप के एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा किसाउथ अफ्रीका की सरकार ने ईसाइयों की हत्याओं पर चुप्पी साध रखी है और दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.”

ट्रंप का बड़ा फैसला

अब, डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने कहा किअगले साल फ्लोरिडा में होने वाले G-20 समिट में साउथ अफ्रीका को नहीं बुलाया जाएगा. सब्सिडी भी बंद कर दी जाएगी.”

यूनाइटेड स्टेट्स, G-20 समिट 2025 में शामिल नहीं हुआ

यूनाइटेड स्टेट्स, साउथ अफ्रीका द्वारा होस्ट किए गए G-20 समिट में शामिल नहीं हुआ. ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि साउथ अफ्रीका की सरकार ने ईसाइयों की हत्याओं पर चुप्पी साध रखी है और दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. इस बीच, US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम फैसला लिया है. ट्रंप ने कहा कि वह अगले साल फ्लोरिडा में होने वाले G-20 समिट में साउथ अफ्रीका को नहीं बुलाएंगे और उसे दी जाने वाली सभी सब्सिडी भी बंद कर देंगे.



साउथ अफ्रीका ने ह्यूमन राइट्स का उल्लंघन किया – ट्रंप

US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार, 28 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “यूनाइटेड स्टेट्स साउथ अफ्रीका में G20 में शामिल नहीं हुआ क्योंकि साउथ अफ्रीका की सरकार अफ्रीकी लोगों और डच, फ्रेंच और जर्मन इमिग्रेंट्स के वंशजों के खिलाफ भयानक ह्यूमन राइट्स उल्लंघन को मानने या उस पर ध्यान देने से इनकार करती है. सीधे शब्दों में कहें तो, वे गोरे लोगों को मार रहे हैं और उन्हें अपनी मर्ज़ी से अपने खेत लेने दे रहे हैं.”

मीडिया इस नरसंहार के खिलाफ नहीं बोलेगा – ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा, “शायद सबसे बुरी बात यह है कि जल्द ही बंद होने वाला न्यूयॉर्क टाइम्स और फेक न्यूज़ मीडिया इस नरसंहार के खिलाफ नहीं बोलेगा. इसीलिए रेडिकल लेफ्ट-विंग मीडिया के सभी झूठे और पाखंडी बंद हो रहे हैं! G20 के खत्म होने पर, साउथ अफ्रीका ने हमारे US एम्बेसी के एक सीनियर रिप्रेजेंटेटिव को G20 की प्रेसीडेंसी सौंपने से इनकार कर दिया, जो क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे.”

साउथ अफ्रीका को मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी जाएगी.

उन्होंने आगे लिखा, “इसलिए, मेरे कहने पर, साउथ अफ्रीका को 2026 G20 में नहीं बुलाया जाएगा, जो अगले साल मियामी, फ्लोरिडा में होगा. साउथ अफ्रीका ने दुनिया को दिखा दिया है कि वह मेंबरशिप के लायक नहीं है, और हम उन्हें मिलने वाले सभी पेमेंट और सब्सिडी तुरंत रोक देंगे.

2025 समिट में कौन-कौन शामिल हुआ?

इस साल, साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में G20 समिट होस्ट किया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत लगभग हर देश के बड़े नेताओं ने समिट में हिस्सा लिया. हालांकि, यूनाइटेड स्टेट्स ने हिस्सा नहीं लिया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?