संबंधित खबरें
PM Modi को एयर पोर्ट पर छोड़ने आए कुवैत के प्रधानमंत्री, जानें, इस दौरे ने भारत को क्या दिया?
Donald Trump का क्रूर चेहरा, इस छोटे से देश को कुचलने का प्लान हुआ लीक? टैक्स की आड़ में चल रहा बड़ा खेल
आसमान से बरसने लगी 'चमकीली मौत', मातम में बदल गई खुशियां, वीडियो में दिख गया कलियुगी मशीनों का काला सच
इस देश पर खुली थी कुदरत की तीसरी आंख, बिछ गईं 8 लाख लाशें…धरती के सबसे भयानक दिन पर आखिर हुआ क्या था?
ट्रेन में सो रहा था यात्री और तभी…शख्स ने पार कर दी हैवानियत की सारी हदें, तस्वीरें और वीडियो देख दहल जाएगा कलेजा
क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश
India News(इंडिया न्यूज), Donald Trump Rally Gunfire: अमेरिका में ट्रंप के ऊपर हुए हमले पर लोगों के अंदर दहशत फैल गई। आपको बता दें कि अमेरिका में जोरों-शोरों से राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर रैली के दौरान गोलीबारी हुई, हालांकि वो ज्यादा घायल नहीं हुए लेकिन वो इस हादसे के बाद सहम गए हैं। अगर वो तुरंत नीचे नहीं झुकते तो उनकी जान भी जा सकती थी। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि इस पर डोनाल्ड ने क्या कहा है।
ट्रंप पर हुए हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उन पर गोली चल गई और वो नीचे झुक गए. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. जब सुरक्षाकर्मी ट्रंप को मौके से ले जा रहे थे तो ट्रंप ने अपनी मुट्ठी दिखाकर ये जता दिया कि वो इन हमलों से डरने वाले नहीं हैं. ट्रंप ने कहा कि मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी. मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है.
#WATCH | Gunfire at Donald Trump’s rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
“The former President is safe and further information will be released when available’ says the US Secret Service.
(Source – Reuters) pic.twitter.com/289Z7ZzxpX
— ANI (@ANI) July 13, 2024
काफी खून बह रहा था, तब मुझे अहसास हुआ कि क्या हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘ये अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा हो सकता है. इस समय शूटर के बारे में कुछ पता नहीं है, जो अब मर चुका है.’ हालांकि इस घटना में ट्रंप को गंभीर चोटें नहीं आईं और उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वो ठीक हैं और उनकी मेडिकल जांच चल रही है. रैली में गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इस घटना में एक संदिग्ध की मौत हो गई है, इसके अलावा रैली में मौजूद एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है. इस घटना की जांच की जा रही है कि क्या यह ट्रम्प की हत्या की साजिश थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.