Donald Trump Truth Post: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से टाइमलाइम में बने हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TRUTH पर एक ऐसा पोस्ट किया कि सभी चौंक गए. इस पोस्ट में ट्रंप ने स्वयं को ‘Acting President of Venezuela’ बताया. साथ ही यह पोस्ट एक एडिटेड विकिपीडिया पेज की तरह दिखाया. इसमें डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी 2026 से वेनेजुएला का मौजूदा राष्ट्रपति दिखाया जा रहा है. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी सर्कुलेट की जा रही है.
अमेरिका ने गिराई वेनेजुएला सरकार
बता दें कि योजना बनाकर अमेरिका ने जनवरी की शुरुआत में वेनेजुएला की सरकार को गिराने के लिए सैन्य हमले किए. ऑपरेशन चलाया गया और इसमें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और फर्स्ट लेडी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर देश से उठा लिया गया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तब तक वेनेजुएला की सरकार चलाएगा जब तक एक “सुरक्षित और उचित हाथों में सत्ता नहीं पहुंच जाती” सुनिश्चित नहीं हो जाता. इसके बाद से वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने मादुरो की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया.
In his Truth Social post, US President Donald Trump recognises himself as the ‘Acting President of Venezuela’ pic.twitter.com/A23DlWqIBw
— ANI (@ANI) January 12, 2026
तेल पर ट्रंप का फोकस
डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मादुरो के करीबी लोग अमेरिकी शर्तों को नहीं मानते तो उन पर आगे भी सैन्य कार्रवाई की जाएगी. इन शर्तों में सबसे अहम वेनेजुएला के तेल भंडार पर नियंत्रण है. अमेरिकी सुरक्षा बलों ने कई ऑयल टैंकरों को भी जब्त कर लिया.
अमेरिकी योजना के 3 स्टेप
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वेनेजुएला के लिए तीन-स्टेप प्लान तैयार किए गए हैं. इसमें पहला है मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश में स्थिरता बनाना. इसके बाद रिकवरी फेज में अमेरिकी तेल कंपनियों को एक्सेस देना. और फिर सत्ता हस्तांतरण पर निगरानी रखना है. रुबियो ने कहा, “हम वेनेजुएला की अंतरिम सरकार पर पूरा कंट्रोल और प्रेशर बनाए रखने के लिए एक प्रोसेस है.” बता दें कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच मुद्दा गरम है. अभी भी इस मामले पर कई देशों की नजर है. इस देश पर कई देशो की नजरें बनी हुई हैं.
देखना होगा कि इस पोस्ट वाले मामले पर अन्य देशों का क्या रिएक्शन होता है. फिलहाल, पोस्ट पर अमेरिका समेत कई न्यूज चैनलों ने इस चीज को लेकर बहस को और भी बढ़ा दिया है.