India News (इंडिया न्यूज़), Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक, रात 11.47 बजे भूकंप आया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के तेज झटके के कारण कई घर गिर गए हैं। जिसमें भूकंप से अब तक 154 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है हजारों लोग घायल हो गए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।
काठमांडू में सड़कों पर डरे हुए दिखे लोग
बता दें कि, नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। जाजरकोट काठमांडू से लगभग 500 किलोमीटर पश्चिम में है। भूकंप के झटके महसूस होते ही काठमांडू के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर डरे सहमें से सड़कों पर नजर आये।
नेपाल में भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड रवाना
नेपाल में शुक्रवार (3 नवंबर 2023) को रात 11:54 मिनट पर आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में करेंट अपडेट के मुताबिक 154 से अधिक लोगों की जान ले ली है। इस भूकंप में 1000 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। वहीं, नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल बचाव, खोज और राहत के लिए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड नेपाली सेना की 16 चिकित्सा टीमों और आवश्यक सामग्रियों के साथ प्रभावित क्षेत्र के लिए उड़ान भर चुके हैं।
ये भी पढ़ें –
- Bigg Boss 17: विवादों में घिरे Elvish Yadav सलमान खान से मिलने पहुंचे, वीडियो हुआ वायरल
- Koffee With Karan 8 के प्रोमो में नए गेस्ट हुए रिवील, वीडियों में Ananya Panday ने डेटिंग की खबरों पर लगाई मुहर