संबंधित खबरें
PhD की ये इज्जत? पैसों के चक्कर में बनाने लगी अश्लील वीडियो, अब कमाई जानकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
UAE में हो रही है Pak की फजीहत, रेजेक्ट हुए नागरिकों के वीजा, अब सरकार को मजबूरी में उठाना पड़ा यह बाद कदम
Sheikh Hasina को फांसी? Bangladesh से सामने आया दिल दहलाने वाला Video, फटी रह गई इस दिग्गज की आखें
शुरू से बवाली थे Imran Khan, राष्ट्रपति को जोड़ने पड़े थे हाथ, कांड सुनकर उड़ जाएंगे होश
'हमने उसका बदला ले लिया…'कनाडा के बाद अब इस शक्तिशाली देश में लॉरेंस गैंग ने दिखाया अपना दम, ताकती रह गई पुलिस
तो इस वजह से लगातार गाजा में बह रहा है खून…रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अमेरिका नहीं बल्कि यहां से हो रही है इजरायल को जमकर फंडिंग
इंडिया न्यूज, मनीला (Earthquake in Philippines): फिलीपींस में आज तेज भूकम्प आया। राजधानी मनीला में रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 7.1 आंकी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि फिलीपीन द्वीप लुजोन में बुधवार को 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे उत्तरी प्रांत में एक अस्पताल और इमारतों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा और राजधानी मनीला में जोरदार झटके आए।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद अबरा प्रांत में स्थित एक अस्पताल की इमारत को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। फिलहाल इस अस्पताल को खाली करा लिया गया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अबरा प्रांत के लगंगिलंग शहर में मेयर रोवेलिन विलमोर ने कहा कि हम अभी भी झटकों का अनुभव कर रहे हैं। हमें घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।
अबरा प्रांत के जन सूचना कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें इमारतों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाया गया है, जिसमें बड़ी-बड़ी दरारें वाली दीवारें हैं। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र डोलोरेस शहर से लगभग 6 मील पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और 6 मील की उथली गहराई पर आया था।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके फिलीपींस की राजधानी मनीला में महसूस किए गए। हालांकि भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 336 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर 10 किमी गहराई में बताया गया है। वहीं उत्तरी इलोकोस सुर प्रांत के एक कांग्रेसमैन एरिक सिंगसन ने ऊेटट रेडियो स्टेशन को बताया कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि 30 सेकंड से भी ज्यादा समय तक भूकम्प के झटके महसूत होते रहे। उन्होंने बताया कि अब हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अभी झटके आ रहे हैं इसलिए हम अपने घर से बाहर हैं।
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि भूकंप मनीला में भी जोरदार महसूस किया गया और शहर के मेट्रो रेल सिस्टम को भूकंप के बाद रोक दिया गया था। मनीला में सीनेट की इमारत को भी खाली करा लिया गया है।
गौरतलब है कि फिलीपींस में 24 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें बुलुसन भी एक है। बुलुसन आखिरी बार जून 2017 में फटा था। फिलीपींस प्रशांत क्षेत्र ‘रिंग आफ फायर’ में है, जहां ज्वालामुखी गतिविधियां और भूकंप आना बहुत आम हैं। बीते महीने जून में भी मध्य फिलीपींस में एक ज्वालामुखी फटा था। ज्वालामुखी के फटने के बाद आसमान में कम से कम 1 किमी तक राख के बादल दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति बनने पर रानिल विक्रमसिंघे को दी बधाई, कहा-हर मौके पर मदद को तैयार
ये भी पढ़े : उज्बेकिस्तान में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे जयशंकर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.