ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Earthshot Prize: प्रिंस विलियम ने किया अर्थशॉट पुरस्कार विजेताओं का ऐलान, जानिए भारत की भूमिका

Earthshot Prize: प्रिंस विलियम ने किया अर्थशॉट पुरस्कार विजेताओं का ऐलान, जानिए भारत की भूमिका

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : November 8, 2023, 5:08 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Earthshot Prize: प्रिंस विलियम ने किया अर्थशॉट पुरस्कार विजेताओं का ऐलान, जानिए भारत की भूमिका

Earthshot Prize

India News(इंडिया न्यूज),Earthshot Prize: देश दुनिया में लगातार हो रहे भोजन की बर्बादी की रोकथाम करने वाले तकनीकी स्टार्टअप और एक भारतीय-अमेरिकी आदिथ मूर्ति को प्रतिष्ठित अर्थशॉट पुरस्कार को लेकर प्रिंस विलियम ने पांच विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, इन पांच विजेताओं में भारतीय-अमेरिकी आदिथ मूर्ति को प्रतिष्ठित अर्थशॉट पुरस्कार के पांच विजेताओं में शामिल हैं। बता दें कि, आदिथ मूर्ति ने 2017 में वैश्विक मृदा कार्बन कंपनी ‘बूमित्र’ स्थापित की थी। हर साल इस पुरस्कार को ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की ओर से दिया जाता है।

क्या है पुरस्कार का मकसद जानें

जानकारी के लिए बता दें कि, अर्थशॉट पुरस्कार की शुरूआत का मुख्य रूप से भोजन की बर्बादी की रोकथाम, ग्रामीण गरीबी और लैंगिक असमानता उन्मूलन की दिशा में काम कर रही है। इसके साथ ही बता दें कि, कंपनी एस4एस टेक्नोलॉजीस को 2013 में विश्वविद्यालय के सात मित्रों निधि पंत, वैभव तिडके, स्वप्निल कोकटे, गणेश भीरे, शीतल सोमानी, तुशार गवारे और अश्विन पवाड़े ने स्थापित किया था।

इस कंपनी को वेस्ट-फ्री वर्ल्ड श्रेणी के तहत अर्थशॉट पुरस्कार प्रदान किया गया है। वहीं आपको बता दें कि, अर्थशॉट पुरस्कार के प्रत्येक विजेता को एक मिलियन पाउंड जो कि लगभग 10 करोड़ भारतीय रुपये है उसकी राशि से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि, यह पुरस्कार पर्यावरण के संरक्षण एवं स्थानीय समुदायों की मदद करने के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों, व्यक्तियों को दिया जाता है।

ये लोग भी विजेता की सूची में शामिल

इसके साथ ही आपको बता दें कि, विजेताओं में समुदाय-आधारित पहल एक्सियोन एंडिना भी शामिल है। यह संस्था पूरे दक्षिण अमेरिका में एंडियन वन पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए काम कर रही है। इस संस्था के कार्यों से प्रकृति और क्षेत्र के लाखों लोगों को अमूल्य लाभ हो रहे हैं। वहीं विजेता की सूची में पुरस्कार के लिए चुनी गई हांगकांग स्थित कंपनी जीआरएसटी ने लिथियम-आयन बैटरी बनाने और रीसाइक्लिंग का तरीका विकसित किया है। वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन वाइल्डएड मरीन प्रोग्राम को अवैध मछली पकड़ने पर रोकथाम और समुद्र संरक्षण को मजबूत करने एवं समुद्री प्रवर्तन को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार दिया गया है।

ये भी पढ़े

Tags:

World Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT