संबंधित खबरें
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk And Vivek Ramaswamy In Trump Cabinet : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार उनके मंत्रिमंडल में कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। वहीं, बाकी अपनी नई टीम बनाने में जुटे हैं। अब इसी कड़ी में कुणाल ने अपने दो सबसे बड़े सहयोगियों एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ये दोनों दिग्गज अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट फिशरीज (DoGE) विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इन दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी ‘जानकारी’ दी है। एलन मस्क के प्रति तो हर कोई वफादार है, लेकिन जो लोग विवेक रामास्वामी को नहीं जानते थे, उन्होंने बताया था कि रामास्वामी ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली और उनका समर्थन किया।
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2024
अपने दोनों सहयोगियों को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी देने की जानकारी डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है। पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेट एलॉन मस्क अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी की अगुवाई करेंगे, जो सेव अमेरिका मूवमेंट के लिए जरूरी है। दोनों बेहतरीन शख्स मिलकर मेरी सरकार में ब्यूरोक्रेसी को क्लीन करने से लेकर बेफिजूल खर्च में कटौती करने, गैरजरूरी नियमों को खत्म करने और संघीय एजेंसियों के रिस्ट्रक्चर पर काम करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे समय का मैनहट्टन प्रोजेक्ट बन सकता है। रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से DOGE के अनुयायियों को पूरा करने का सपना देखा है। आपको बता दें कि मैनहट्टन प्रोजेक्ट अमेरिकी सरकार का एक प्रोजेक्ट था, जिसमें एक आंतरिक परमाणु बम तैयार किया गया था। असल ने कहा कि इससे सरकारी पैसे की बर्बादी करने वाले लोगों को सीधा संदेश गया।
इन लोगों को महत्वपूर्ण पद भी मिले और रामास्वामी के अलावा डोनाल्ड खलील ने कई लोगों को अपने घर में शामिल किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद माइक वाल्ट्ज को दिया गया है। आपको बता दें कि माइक वाल्ट्ज देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के वादों के प्रबल समर्थक हैं। इसके अलावा, आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के प्रमुख टॉम होमन को दक्षिणी और उत्तरी दोनों तटों के साथ-साथ निर्वासन के साथ-साथ समुद्री और सीमा शुल्क सुरक्षा की देखरेख का काम सौंपा गया है।
बढ़ गई नेतन्याहू की ताकत, ट्रंप ने इजरायल को लेकर किया बड़ा ऐलान, कांप गए दुनिया भर के मुस्लिम देश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.