संबंधित खबरें
सीरिया में आने वाला है बड़ा संकट, सुप्रीम लीडर अहमद अल-शरा से आखिर किस लालच में नजदीकी बढ़ा रहा तुर्की?
‘ज्यादा उड़ोगे तो सिर कुचल देंगे…’, Netanyahu के दूत ने हिजबुल्लाह को दिखाई औकात, दे डाली ये बड़ी चेतावनी, इस्लामिक देशों की कांप जाएंगी रूहें
2016 में ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से Sheikh Hasina को बांग्लादेश भेजने को मजबूर हुआ भारत ? जानें दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि का नियम
पूरी दुनिया को अपनी नोंक पर रखने वाले AK-47 का किसने किया अविष्कार? पहले हाथ लिखी निराशा फिर… बन गई रूसी सेना की ‘तीसरी आंख’
आखिर किस बिल में छुपीं हैं शेख हसीना? एक बार फिर Yunus सरकार ने भारत को पत्र लिखकर कर डाली ये मांग
अंन के एक-एक दाने के लिए तरसेंगे लोग…, तबाही से निपटने की तैयारी में जुटा अमेरिका, बाबा वेंगा ने की डरावनी भविष्यवाणी
इंडिया न्यूज, Washington News (Elon Musk Father Revealed): दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के मालिक एलन मस्क अक्सर अपने ट्वीट और बिजनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार वे अपने पिता को लेकर सुर्खियों में है। एलन मस्क (Elon Musk) के पिता एरोल मस्क ने कई चौंकाने वाले खुलासा किए हैं, जिन्हें जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे। 76 वर्षीय एरोल मस्क ने कहा है कि उनका अपनी 35 साल की सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट से शारीरिक संबंध हैं और इस कारण उनकी सौतेली बेटी ने उनके 2 बच्चों को भी गुप्त रूप से जन्म दिया है। हालांकि इस बात से एलन मस्क अपने पिता से नाराज हैं और उनसे दूरी बनाए हुए हैं।
लेकिन एरोल मस्क ने एक ब्रिटिश टैब्लॉइड को साक्षात्कार दिया जिसमें उन्होंने ये बात स्वीकार की है कि उनका सौतेली बेटी जाना के साथ शारीरिक संबंध है। उनकी सौतेली बेटी जाना ने 2017 में उनके पहले बच्चे को जन्म दिया था जोकि बेटा है। एरोल मस्क ने विस्तार से बताया कि उनका और जाना के पहले बच्चे का जन्म 2017 में हुआ था। इसका नाम इलियट रश है। इसके 2 साल बाद साल 2019 में जाना ने उनकी दूसरी संतान, एक बच्ची को जन्म दिया था
दक्षिण अफ्रीकी इंजीनियर एरोल मस्क ने कहा अपनी बेटी के साथ जिस्मानी रिश्ते पर बात करते हुए यह भी कहा है कि पृथ्वी पर केवल एक ही चीज है, और वह यह है कि हम बच्चे पैदा करते हैं।
जानना जरूरी है कि जाना बेजुइडेनहाउट एरोल की दूसरी पत्नी हीड बेजुइडेनहाउट की बेटी हैं। हीड बेजुइडेनहाउट से उन्होंने 1979 में एलन मस्क की मां मेय हल्दमैन मस्क से अलग होने के बाद शादी की थी। पहले वाली शादी से उनके तीन बच्चे एलन, किम्बल और टोस्का हुए हैं।
एरोल और हाइड के दो जैविक बच्चे हैं लेकिन उन्होंने जाना को पालने में भी मदद की। जाना सिर्फ 4 साल की थी जब एरोल उसके सौतेले पिता बने थे। एरोल और हायड ने 18 साल के बाद तलाक ले लिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हीं सब कारणों से एलन मस्क अपने पिता को पसन्द नहीं करते हैं। साक्षात्कार में एरोल से जब पूछा गया कि उनके परिवार ने इस चौंकाने वाली खबर पर क्या प्रतिक्रिया दी, तो एरोल ने बताया कि 2017 में जब एरोल के बच्चे के साथ जाना की पहली गर्भावस्था का पता चला तो इससे एलन मस्क काफी परेशान हुए थे। तभी से एलन और उसके पिता के बीच मतभेद हैं। एलन मस्क अभी भी अपने पिता को पसंद नहीं करते हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एलन मस्क भी अपने 2 अन्य बच्चों को लेकर चर्चा में आए थे। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि एलन ने अपनी कंपनी न्यूरालिंक में उच पद पर आसीन एक महिला से संबंध बनाए थे और उसने दो बच्चों को जन्म दिया था। इससे पहले एलन की 7 संतानें हैं। लेकिन इसके बाद एलन की कुल 9 संतानें हो गई।
ये भी पढ़े : देश का निर्यात 23.52 प्रतिशत बढ़ा लेकिन व्यापार घाटा भी रिकार्ड 26.18 अरब डालर पर पहुंचा
ये भी पढ़े : नहीं थम रही रुपया में कमजोरी, 80 रुपए के करीब पहुंचा डालर
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.