संबंधित खबरें
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को मिली बुरी खबर, जिन योजनाओं के दम पर जीते थे चुनाव, अब उन्हें लागू करने में याद आ रही नानी!
कुवैत के शेखों ने हिंदू धर्म ग्रंथों का अरबी में किया अनुवाद, वीडियो देख गर्व से सनातनियों की छाती हो जाएगी चौड़ी
‘4 घंटे का सफर…भारतीय प्रधानमंत्री को लग गए 4 दशक’, ‘हाला मोदी’ इवेंट को संबोधित करते हुए PM Modi ने कही ये बात
PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से चारों खाने चित हो रहा पाकिस्तान, अरब के इन 7 देशों से आखिर क्यों नजदीकियां बढ़ा रहा भारत?
कुवैत में कितना कमाते हैं भारत के दिहाड़ी मजदूर? जानकर चौंक जाएंगे आप
India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk Trans Daughter is Leaving US: अमेरिकी चुनाव में टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का खुलकर समर्थन किया था। जब डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीता था, तब एलन मस्क ने खुशी भी जताई थी। लेकिन ट्रंप की जीत से एलन मस्क की ट्रांस बेटी विवियन जेना विल्सन (Vivian Jenna Wilson) बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। जेना ने यहां तक कह दिया है कि वो अब अमेरिका में नहीं रहना चाहती हैं।
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद जेना विल्सन ने सोशल मीडिया साइट थ्रेड्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जेना ने पोस्ट में कहा, “मैं कुछ समय से यह सोच रही थी, लेकिन कल इसकी पुष्टि हो गई। मुझे अमेरिका में अपना भविष्य नहीं दिख रहा है।” जेना ने आगे कहा, “भले ही वह (ट्रंप) चार साल तक पद पर बने रहें, भले ही ट्रांस विरोधी नियम लागू न हों। जिन्होंने स्वेच्छा से इसके लिए वोट दिया है, वे जल्दी बदलने वाले नहीं हैं।”
मालूम हो कि एलन मस्क की ट्रांस बेटी अपने पिता से अलग रहती है। लिंग चेंज ऑपरेशन के बाद से ही दोनों के रिश्तों में काफी दरार आ गई थी। हालात ऐसे हैं कि दोनों कभी एक-दूसरे से बात भी नहीं करना चाहते। जेना विल्सन ने स्वयं कई इंटरव्यू में अपने पिता पर विभिन्न आरोप लगाए हैं।
जेना विल्सन का जन्म एलन मस्क और जस्टिन के घर 2004 में हुआ था। तब जेना का नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क रखा गया था। एलन मस्क ने 2000 में अपनी मां से शादी की थी, जो 2008 में खत्म हो गई। जैसे-जैसे जेना बड़ी होती गई, उसे अपने पिता एलन मस्क के LGBTQ+ पर विचारों से परेशानी होने लगी। साल 2016 में जेना विल्सन ने पहली बार अपनी आंटी को मैसेज किया और बताया कि वो ट्रांसजेंडर हैं और उन्होंने अपना नाम बदलकर जेना रख लिया है, लेकिन उन्होंने यह बात अपने पिता को नहीं बताई।
इसके बाद साल 2022 वो समय था जब जेना विल्सन ने अपना लिंग बदलने के बाद सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वो अब अपनी पुरानी पहचान के साथ नहीं रहना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो अब किसी भी रूप में अपने जैविक पिता के साथ नहीं रहती हैं और उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं।
2022 में उन्होंने सांता मोनिका में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में नाम बदलने और अपनी नई पहचान को दर्शाने वाले नए जन्म प्रमाण पत्र के लिए याचिका दायर की। उस समय मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित कोर्ट के दस्तावेजों में बताया गया था कि एलन मस्क के 18 वर्षीय बेटे जेवियर अलेक्जेंडर मस्क ने अपना लिंग बदल लिया है। वो पुरुष से महिला बन गया है। उसने अपनी लिंग पहचान को महिला में बदलने और अपना नया नाम दर्ज करने के लिए आवेदन किया है। जिसके बाद उसका नाम हर जगह बदल दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.