ADVERTISEMENT
होम / विदेश / England: अस्पताल में सात नवजातों की हत्या करने वाली नर्स दोषी, भारतीय मूल के डॉक्टर ने नर्स को दोषी ठहराने में की मदद

England: अस्पताल में सात नवजातों की हत्या करने वाली नर्स दोषी, भारतीय मूल के डॉक्टर ने नर्स को दोषी ठहराने में की मदद

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 19, 2023, 1:55 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

England: अस्पताल में सात नवजातों की हत्या करने वाली नर्स दोषी, भारतीय मूल के डॉक्टर ने नर्स को दोषी ठहराने में की मदद

Nurse convicted of killing seven newborns in hospital

India News (इंडिया न्यूज़), England: उत्तरी इंग्लैंड के एक अस्पताल में सात नवजातों की हत्या करने वाली नर्स के खिलाफ मामले में भारतीय मूल के व्यक्ति ने इसमे अहम भूमिका निभाई है। भारतीय मूल के व्यक्ति पेशे से एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं, जिनका जन्म ब्रिटेन में ही हुआ है। इन्होंने अदालत में नर्स को दोषी ठहराने में मदद की है।

जूरी ने पूर्व नर्स को 13 बच्चों की हत्या का दोषी माना

बता दें कि, इंग्लैंड के चेस्टर शहर में स्थित काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल के डॉ. रवि जयराम ने बताते हुए कहा कि अगर समय रहते पूर्व नर्स लुसी लेटबी के बारे में गौर कर लिया होता, तो पुलिस सतर्क हो सकती थी। समय रहते घायलों का इलाज शुरू हो जाता, जिससे कई लोगों की जान बच सकती थी। मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी ने सात नवजात शिशुओं की हत्या के लिए लूसी को आरोपी माना है। सोमवार को इसी कोर्ट में सजा दी जायेगी। जूरी ने पूर्व नर्स को कुल 13 बच्चों की हत्या का दोषी माना है। चूंकि, छह बच्चों पर नर्स ने जानलेवा हमला किया था।

तीन हत्यायें हो गई तब जाकर पहली बार चिंता व्यक्त की गई: डॉ जयराम

कोर्ट के आदेश के बाद डॉ जयराम ने एक साक्षात्कार में कहा कि, मेरा मानना है कि चार-पांच ऐसे हैं, जो अब स्कूल जाने की स्थिति में आ गये हैं लेकिन नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि 2015 से 2016 के बीच में उसने हत्याएं की। जब तीन हत्यायें हो गई तब जाकर पहली बार चिंता व्यक्त की गई। विशेषज्ञों से इस संबंध में कई बार बैठक की गई। 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट ने डॉक्टरों को पुलिस से मिलने की अनुमति दी। पुलिस को हमने अपनी परेशानी बताई। 10 मिनट बाद ही पुलिस को मामला समझ आ गया था। इसके बाद जांच शुरू की गई, जिससे लेटबी की गिरफ्तारी हो सके।

2018 में पहली बार लेटबी की हुई गिरफ्तारी

वहीं इस मामले को लेकर अमेरिकी मीडिया के अनुसार कहा गया कि, आरोपी नर्स के खिलाफ अक्टूबर 2022 में मुकदमा शुरू हुआ था। कोर्ट में बताया गया कि नर्स नवजातों की हत्या कर रही थी और अपने साथियों से इसे प्राकृतिक मौत बता रही थी। उसने कई बार नवजातों पर हमला किया। परिवार को भरोसे में लेकर उसने हमले किए। 2018 में पुलिस ने पहली बार लेटबी को गिरफ्तार किया गया था। सीपीएस मर्सी-चेशायर के मुख्य क्राउन अभियोजक जोनाथन स्टोर ने बताया कि, यह भयावह मामला है। लेटबी की क्रूरता देख मैं भी स्तब्ध हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति उन्होंने संवेदनाएं व्यक्त कीं।

ये भी पढ़े- Pairs News : पैराशूट बांधकर एफिल टावर पर चढ़ा एक शख्स, फिर लगाई छलांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags:

EnglandIndia News in HindiLatest India News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT