India News (इंडिया न्यूज), External Affairs Minister: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज सोमवार को टोक्यो में अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों बड़े नेताओं ने सुरक्षा, व्यापार और शिक्षा समेत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। बता दें कि, जयशंकर और वोंग चार देशों के समूह क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो में मौजूद हैं।
जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वोंग से मुलाकात को शानदार शुरुआत बताया। उन्होंने एक्स पर कहा कि, “हमने सुरक्षा, व्यापार और शिक्षा समेत अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर बात की। इसके साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने व्यावहारिक सहयोग को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। जल्द ही क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में इसे जारी रखने की उम्मीद है।”
क्या है Markandeya Temple का रहस्य? महादेव के मंदिर में राम से जुड़ा है एक रिवाज
EAM Dr S Jaishankar tweets, "A great start this morning meeting Australian Foreign Minister Penny Wong in Tokyo. Spoke about further steps to intensify our bilateral ties including in security, trade and education. Also discussed deepening our practical cooperation across the… pic.twitter.com/Yh9d7cslYX
— ANI (@ANI) July 29, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका क्वाड के सदस्य हैं। नवंबर 2017 में चारों देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नई रणनीति तैयार करने के लिए क्वाड की स्थापना की थी।
वहीं, तीन सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में आई असहजता को कम करने के लिए जयशंकर ने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए दो दिवसीय यात्रा पर लाओस से रविवार को जापान पहुंचे हैं।
BB OTT 3: करियर के सवाल पर क्यों भड़क उठे रणवीर शौरी, मीडिया को दे दिया ये जवाब
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.